आरीफ अन्सारी की हार्ट अटैक से मौत
घुग्घुस : शहर मे टायर पंचर की दुकान चलानेवाले तथा जिले मे स्क्रप टायरो की खरेदी बिक्री करनेवाले सज्जन,हशमुख,पहरेजगार,अल्लाह की ईबादत करनेवाले सुबह नमाजी की सफो मे हमेशा अव्वल रहेनेवाले व्यक्ती आरीफ अन्सारी(48) को कल दुपहर 2 बजे की दरम्यान हार्ट अटैक आने से चंद्रपुर-राजुरा मे मौत हो गई।
मृतक आरीफ अन्सारी घुग्घुस के रहेवासी है।अपने परीवार के साथ घुग्घुस मे कई वर्ष से रहेते है।घुग्घुस से वह स्क्रप टायर की खरेदी करने राजुरा के लिए गए थे।उन्हे अचानक हार्ट अटैक आने के कारण राजुरा मे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खाक ए सुपुर्द करने के लिए उन्हे बिहार मे नीजी वाहन से परीवार के लोग लेकर गए है।