शराब छुड़ाने की दवा लेने से दो व्यक्ती की मौत

57

शराब छुड़ाने की दवा लेने से दो व्यक्ती की मौत,

दो की हालत गंभीर है।

भद्रावती – भद्रावती तालुका के वडेगांव गुड़गांव के कुछ युवकों की शराब छोड़ने की दवा लेने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से दो की मौत हो गई। अन्य दो व्यक्ती की हालत गंभीर होने पर उनका इलाज नीजी अस्पताल मे चल रहा है।

यह घटना भद्रावती तालुका के गुलगांव में हुई। भद्रावती पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतकों की पहचान गुलगांव के सहयोग सदाशिव जीवतोड़े(19 ) और प्रतीक घनश्याम दडमल( 26 ) के रूप में हुई है। उक्त घटणा से जानकारी मिल रही है कि मंगलवार 21 मई को चार व्यक्ती मिलकर कार से वर्धा जिले के शेडेगांव शराब छुडाने कि दवा लेने गए थे दवा लेकर दोपहर में जब वह अपने गांव लौटे तो अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने से इलाज के लिए भद्रावती लाने पर रास्ते में दो व्यक्ती की मौत हो गयी।जबकि दवा पीने वाले अन्य दो व्यक्ती का इलाज अस्पताल मे चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भद्रावती पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भद्रावती के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है।दवाई पीने से मौत का मामला दर्ज कर आगे कि जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here