घुग्घुस नकोडा रेल्वे पुल के पास लोहा चोरी का सिलसिला जारी

90

घुग्घुस नकोडा रेल्वे पुल के पास लोहा चोरी का सिलसिला जारी

पुलिस, सुरक्षा विभाग नंजर अंदाज कर रही है।

घुग्घुस: वेकोली मुगोली,कोलगांव, पैनगंगा,कोयला खदान से कोयला ट्रांसपोर्टीग के लिए घुग्घुस नकोडा मे नए रेल मार्ग का निर्माण कार्य सुरू है।ऐसे मे रेल पटरी का निर्माण पुरा होने के लिए अंदाज दो वर्ष का कालावधी लगनेवाला है।रेल्वे ट्रैक मार्ग पर जगह जगह अंडरपास (छोटा)पुल का काम भी चल रहा है।अंडरपास पुल क्र 01,08,04,10 मे इस्तेमाल होनेवाले सभी लोहे के किमती सामग्री निर्माण स्थल पर चौबीस घंटे मौजूद रहेता है।
परंतु लोहे कि सुरक्षा करनेवाले चौकीदार प्रति दीन समय पर उपलब्ध नही होने से लोहा चोरी का प्रमाण बढते जा रहा है।नकोडा पुल क्र 10 के पास से क्विंटलो से सलाख,लोहे की चादर चोरी होने का सिलसिला जारी है।रात चौकीदार तथा पुलिस कि गस्ती नही होने से साठगांठ का आरोप स्थानिक लोग,सामाजिक कार्यकर्तां द्वारा लगाया जा रहा है।लोहा चोरी करनेवाले चोर नकोडा क्षेत्र के किसी भंगार दुकान मे 28 रू किलो के भाव से महेंगा लोहा बेच रहे है।लोहा चोरी और बेचने कि पुरी जानकारी पुलिस को होने के बावजूद भी लोहा खरेदी और चोरी करनेवालो पर कोई ठोस कार्रवाई नही हो रही है।जिसके कारन क्षेञ मे अवैध भंगार कि दुकान फुटाना-मुरमुरे की तरहा बढ गया है।पुलिस तथा भंगार व्यापार के मिलीभगत से लोहा चोरी का प्रमाण बढ रहा है।टिन-टप्पर कि आड मे लोहा,पितल,तांबा,अदी महेगे समान भंगारो मे चोरी से बेचा जा रहा है।क्षेत्र कि पुलिस चोरो को रोकने मे नाकाम दिख रही है।नागरीको ने जिल्हा पुलिस प्रशासन से घुग्घुस मे अवैध धंदो पर कारवाई करने के लिए मांग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here