गीतांजली देशी बार तथा अनुराधा देशी दारू दुकान से शराब तश्करी
राज्य उत्पादन शुल्क तथा जिले कि जांच टीम से कारवाई करने कि मांग
घुग्घुस : जिले मे शराब तश्करी करने वालो पर कारवाई करने तथा नियमो का उल्लंघन करनेवालो पर कानुनन सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने जिले के सभी थाने मे दिया था।
परंतु वर्तमान मे जिले के कुछ शहर और ग्रामीण मे अवैध शराब कि तश्करी और बिक्री खुब चल रही है। तश्करो पर “हवा मे तीर चलाए ” जैसे कारवाई से किसी को पुलिस का खौफ नही रहे गया।
-
घुग्घुस मे बीते दो दीन कि पुलिस कारवाई से शराब तश्करी मे एक-एक कर छोटी मछली फ॔स रही है।परंतु बडा मगरमच्छ डेरा डालकर बैठा है।क्योकि बडे मगरमच्छ को सुरक्षा कवच प्राप्त है।घुग्घुस शहर मे क्षेत्रीय थाना अंतर्गत अवैध शराब कि तश्करी बडे पैमाने पर सुरू रहेने के बावजूद भी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग चंद्रपुर तथा जिले कि जांच टीम अवैध शराब कि तश्करी-बिक्री करनेवाले तथा दुकानदार पर कारवाई क्यो? नही करती। पुलिस अधीक्षक के आदेशो का पालन क्यो ?नही होता यह सवाल स्थानीक नागरिक जिल्हा प्रशासन से कर रहे है।
-
बीते दो दीनो मे शहर के बीच अवैध शराब कि तश्करी करने वालो पर कारवाई हुई है परंतु कारवाई से केवल ” न -सांप मरे.. न- छडी टुटे.. जैसे दिखावे की कारवाई हुई।
घटणा आज शनिवार सुबह 11:30 कि है गीतांजली देशी बार एवं अनुराधा देशी दारू कि दुकान से अवैध शराब तश्करी करनेवाले एक युवक को घुग्घुस पुलिस ने हिरासत मे लिया।युवक का नाम रोशन सुभाष लोडे(23) बेल्सनी गांव रहेनेवाला बताया गया है।घटणा से मिली जानकारी के मुताबिक रोशन लोडे आज शनिवार सुबह 11:30 बजे के दरम्यान म्हातारदेवी मार्ग पर स्थित अनुराधा देशी दारू कि दुकान से एक पेटी अवैध शराब किमत 3500 रू अपने मोटरसायकल क्र MH 34 V 2259 मे लादकर बेल्सनी गांव के लिए जा रहा था कि म्हातारदेवी रास्ते मे रेल्वे क्रासीग के पास घुग्घुस पुलिस ने शराब तश्कर आरोपी रोशन सुभाष लोडे को गिरफ्तार किया।
पुलिसने आरोपी रोशन लोडे सहीत शराब किमत 3500,मोटरसायकल किमत 20,000 रू ऐसे कुल 23,500 रू का मुद्देमाल जप्त किया है।यह कार्रवाई सहापोलीस निरीक्षक साखरे,डीबी पथक प्रकाश करमे,वनकवार,मनोज धकाते,नितीन मराठे,वाभीटकर ने कि है।