- विरूर पुलिस ने गौवंश तश्करी मे कंटेनर को गिरफ्तार किया
कंटेनर से 25 बैल को जीवनदान मिला
विरूर : गुरूवार 14 मार्च रात 9 बजे गस्त करने के दौरान विरूर पुलिस को किसी मुखबीर से जानकारी मिली थी कि राजुरा लक्कडकोट मार्ग से कंटेनर मे गौवंश भरकर हैदराबाद तेलंगाना के लिए ले जाया जा रहा है।पुलिस ने सुचना के आधार पर लक्कडकोट आरटीओ नाका के पास घेराबंदी कर कंटेनर क्र TS 13 UD 5321को पकडकर तलाशी लि तो उसमे 25 नग जीवीत बैल को ठुसठुस भरा गया था।यह जानवर गढचांदूर अज्जु कुरैशी नामक व्यक्ती कि होने के जानकारी आरोपीयो ने पुलिस को पुछताछ के दौरान दी है।कंटेनर मे भरे सभी गौवंश को गढचांदूर से हैदराबाद तेलंगाना के कत्लखाने मे पहुचाने कि जानकारी दी है।
विरूर पुलिस ने कंटेनर चालक सय्यद फारूख सय्यद युसुफ(38) रा,महमुदपुर,बहादुरपुरा हैदराबाद तेलंगाना,शेख जलील मोहम्मद शेख(38)इलयास नगर नारनर जि अदीलाबाद तेलंगाना,कबीर जैनुद्दीन शेख(25) रा,गुडसेला त,जिवती जि,चंद्रपुर तीनो आरोपीयो को 25 नग गौवंश तश्करी मे कंटेनर सहीत कुल 27,2500 का मुद्देमाल जप्त किया
आरोपीयो पर अपराध क्र 77/24 महाराष्ट्र पशु सरंक्षण अधिनियम 1976 तहत कलम 5 ब 9,11,प्राणी छळ प्रतिबंद अधिनियम 1960 तहत कलम 11(1) (क) मोटरसायकल अधिनियम 1980 के तहत कलम 184 मामला दर्ज कर आरोपीयो को हिरासत मे लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा अप्पर पोलीस अधिक्षक रीना जनबंधु, दिपक साखरे सा,उपविपो अधिकारी राजुरा,के मार्गदर्शन मे सहाय्यक पोलीस निरीक्षक संतोष वाकडे,सुभाष कुळमेथे,विजय मुळे,राहुल वैध,प्रमोद मिलमिले,सचिन थेरे,अतुल सहारे,गजानन चारोळे,पोलीस वाहन चालक सहीत विरूर पुलिस ने कि है।