गोडपिपरी शराब तश्करी मे 4,52,500 का मुद्देमाल जप्त

68

गोडपिपरी शराब तश्करी मे
4,52,500 का मुद्देमाल जप्त

  • गोडपिपरी : शुक्रवार 15 मार्च रात एक बजे के दरम्यान गोडपिपरी पुलिस को किसी मुखबीर से जानकारी मिली थी कि एक हुंडई कार क्र एम,एच,05 सीएच 1699 से शराब कि तश्करी होनेवाली है।पुलिस को दिए गए सुचना के आधार पर गोडपिपरी पुलीस दल ने शिवाजी चौक मे रास्ते से आनेजाने वाले सभी वाहन कि तलाशी ले रहे थे छानबीन मे इसी दरम्यान पुलिस को हुंडई कार क्र एम एच 05 सीएच 1699 मे निले कलर के प्लास्टिक थैली मे 1500 नग संञा ब्राड कि देशी शराब बोटल मिली जिसकी किमत 52,500 रू बताई गई है।आरोपी तथा कार चालक प्रकाश विजय बोरकर रा,सिद्धार्थ नगर दुर्गापुर, चंद्रपुर ने शराब शैलेश वानखेडे रा,तुकुम ,चंद्रपुर से होने का बताया है जिसकी तश्करी चंद्रपुर से लगामबोरी के लिए कि जा रही थी।यह कार्रवाई घटणास्थल मे पहुचकर गोडपिपरी पोलीस हवलदार माणीक वाकदकर ने कि है।आरोपी के पास से कार मे 1500 नग शराब बोटल पाई गई जिसकी किमत 52,200 है।इस कारवाई मे हुंडई कार किमत चार लाख ऐसे कुल 4,52,500 रू मुद्देमाल पुलिस ने जप्त किया आरोपी पर अपराध क्र 102/2025 के तहत कलम 65,(अ) 83 मदाका दंड कायदा अनुसारमामला दर्ज किया गया कलम (41) अ सुचनापञक पर बरी कर दिया।जिसकी छानबीन गोडपिपरी पोलीस उपनिरीक्षक मरापे कर रहे है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा अप्पर पोलीस अधिक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन मे पोलीस उपनिरीक्षक मरापे,पोहवा माणीक वाणदकर ने कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here