- मारेगांव पुलिस नजर के सामने ट्रक से काले कोयले की तश्करी
रोज 20 से 30 टन कोयला चोरी
लोकसभा चुनाव मे आचारसंहिता का उल्लंघन
मारेगांव: यवतमाल जिला के ता. मारेगांव पुलिस थाना अंतर्गत लोकसभा चुनाव पर लगे आचारसंहीता के नियमो का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है।मुख्य मार्ग आनेजाने वाले सभी वाहनो की तलाशी संदर्भ पर जगह जगह चौराहे मे आचारसंहीता के पोस्टर तथा पुलिस बॅरीकेट लगे है।
परंतु यवतमाल-चंद्रपुर जिले से जुडे मौजा कोसारा पुल तथा अन्य जगह मुख्य मार्ग पर पुलिस के नजरो के सामने आचारसंहीता नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है।रात-दीन वेकोली एकोणा कोयला खदान के आनेवाले वाहनो से कोयले की तश्करी बडे धडल्ले से सुरू है।
डेली ट्रक ड्राइवर तथा कोयला तश्करो की सहमती से 20से 30 टन कोयला वाहन से चोरी किया जा रहा है।चोरी का कोयला वणी,चंद्रपुर नीजी कोयला डेपो मे बडे किमत से बेचकर तश्कर मालामाल है। इस तश्करी मे चंद्रपुर-यवतमाल जिले से बडे कोल माफीया जूडे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
तश्करो के सर पर अपने अपने सफेदपोश आकाओ का हाथ होने के कारण महीनो से चल रहे कोयला तश्करी मे मारेगांव पुलिस का संरक्षण प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा।
कोसारा मार्ग पर वेकोली कोयला वाहनो से दिनदहाडे खुले हवा मे तश्करो द्वारा कोयला टाल लगाकर अवैध कोयले कि खरेदी बिक्री बडे दिनो से चल रही।मारेगांव पुलिस थाना क्षेत्र मे आनेवाले अवैध कोयले के धंदे पर पुलिस कारवाई नही होने से कोयला तश्करो के हौशले बुलंद है।
मारेगाव पुलिस थाना क्षेत्र मे अवैध धंदे पर पाबंदी नही लाए जाने पर जिल्हा प्रशासन द्वारा दिए गए आचारसंहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। पेट्रोलीग के दौरान पुलिस कि निगाहे कोयला तश्करो पर क्यो? नही टिक रही।
ऐसे सवाल जनमानस मे सुरू है।नागरीक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मार्ग पर होनेवाले कोयला तश्करी पर लगाम कसने कि मांग यवतमाल जिला पुलिस प्रशासन से कर रहे है।