ढाबा संचालक उनके मिञ पर प्राणघातक हमला करनेवाले 4 आरोपी गिरफ्तार
ढाबा मे खाना को लेकर विवाद हुआ था
घुग्घुस : बीते मंगलवार 2 एप्रिल कि रात 11 बजे हिंदु श्मशान भुमी के पास माता मंदिर परीसर मे स्थित गिरी ढाबा मे पहुचकर 20 से 25 साल के चार अज्ञात युवको ने खाना मांगा ढाबा मे खाना खत्म होने का प्रतिसाद ढाबा संचालक देने पर शराब के नशे धुत हुए चारो युवको ने ढाबा संचालक लालबाबु गिरी(52)और उनके मिञ हरिराम जयराम यादव(45) दोनो पर लात-घुंसे और सर पर डंडे से लगातार प्राणघातक हमला करना सुरू किया।घटणा मे दोनो लहुलुहान होकर जख्मी पडे हुए थे।ढाबा परीसर मे हमलावारो को गिरी ढाबा संचालक के बडे भाई रामउदार गिरी रोकने पर तथा मध्यस्थी करने से हमलावरो ने दोनो को जान से मारने कि धमकी दिए और वहा से फरार हो गए।रात ढाबे मे उत्पात,झगडा होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस घटणास्थल मे पहुचे हमले मे बुरी तरह घायल हुए दोनो व्यक्ती को चंद्रपुर अस्पताल मे इलाज के लिए भेज दिया।परंतु हरिराम जयराम यादव के सर से खुन तथा गंभीर चोट लगे होने से उसे नागपुर अस्पताल मे रेफर किया गया।ढाबा संचालक गिरी के बडे भाई रामउदार गिरी (60)घुग्घुस पुलिस मे मामला दर्ज करने पर पुलिस ने चारो अज्ञात युवको पर 307,504, 506,34 आयपीसी के तहत मामला दर्ज कर चारो आरोपी के तलाश मे जुट गई।आज ढाबे मे घटणा हुए सप्ताह गुजरने बाद पुलिस को किसी से जानकरी मे दिए गए संदेह पर चारो आरोपीयो को सोमवार 8 एप्रिल के दिन एसीसी सिमेंट कारखाना के पास श्मशान हिंदु भुमी परीसर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस गिरफ्त मे पकडे गए चारो आरोपी 1)प्रीतम महेश ठेंगणे(25) रा,केमीकल वार्ड घुग्घुस (2)मंजुनाथ काशीनाथ मडावि(23) रा,इंदिरानगर घुग्घुस(3)संतोष मनिष लोंढे(23)रा,नकोडा(4) प्रज्योत ज्ञानेश्वर जगनाखे(20)रा,इंदिरानगर घुग्घुस पर कलम 307, 504,506,34 आयपीसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया।आगे कि जांच पोलीस निरीक्षक श्याम सोनटक्के के मार्गदर्शन पर एपीआय सचिन तायवडे कर रहे है।