एक्साइज अधीक्षक संजय पाटिल महाबलेश्वर से गिरफ्तार
अदालत से 16 तक PCR मिला
चंद्रपुर: पिछले एक हफ्ते से ACB टीम को लगातार चकमा देनेवाले जिले मे अनेक ठीकाणो पर शराब के लायसन्स पर रिश्वत मामले के आरोपी राज्य उत्पाद शुल्क विभाग चंद्रपुर के अधीक्षक संजय पाटिल को मंगलवार रात एसीबी टीम ने महाबलेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 16 तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
जिले मे शिक्षामंञी सुधाकर अबबैले तथा पालकमंञी सुधीर मुनगंटीवार ने निलंबन कि मांग करने पर पाटिल के निलंबन का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास चला गया।अब पाटिल की गिरफ्तारी होने से कई ठीकाण मे शराब लाइसेंस घोटाला उजागर होने की संभावना व्यक्त कि जा रही है।