लापता ! वेकोलि सुरक्षा रक्षक सोहेल खान की पुलिस तलासी जारी
- बल्लारपुर सास्ती कोयला खदान की घटणा
बल्लारपुर: क्षेत्र के सास्ती कोयला मे आरसी ऑफीस मे अपने ड्युटी पर तैनात सुरक्षा रक्षक सोहेल खान को रात पेट्रोलीग के समय किडनैप करने कि बडी घटणा लोगो के बीच हवा मे आग कि तरहा पुरे शहर मे फैल चुकी है।
इस घटणा से राजुरा पुलिस भी सुरक्षा सवालो के घेरे दिख रही है।वेकोलि अधिकारी की भी आपस मे माथापच्ची ड्युटी से गुमशुदा कर्मचारी के लिए अनेक सवाल खडे हो रहे है।
घटणा से मिली जानकारी के अनुसार बल्लारपुर सास्ती कोयला खदान मे सुरक्षा रक्षक पद पर कार्यरत सोहेल खान कल शुक्रवार की शाम सेकंड ड्युटी के लिए आया था।शाम को कुछ घंटे तक सास्ती आर.सी.ऑफीस मे ड्युटी पर तैनात था।उसके बाद अंधेरा होते ही खदान मे पेट्रोलीग करने के लिए अपने तीन अन्य साथी के साथ निकल था।परंतु देररात होने के बाद अन्य तीन साथी सही सलामत ड्युटी से घर लौटे लेकीन सोहेल खान ड्युटी से घर वापस नही लौटा।क्यो ? नही लौटा यह सवाल अब वकोलि प्रशासन तथा राजुरा पुलिस से नागरिक द्वारा कि जा रही है।वह तीन साथी कौन ? थे।जिसने सोहेल को खदान मे अकेला छोडकर भाग निकले।तरह-तरह के सवाल और प्रतिक्रीया लोगो के बीच सुरू है।
सोहेल खान कल देररात तक घर मे नही पहुचने से परिवार तथा परीजनो ने वकोलि अधिकारी से फोन पर संपर्क कर जानकारी मांगी तो घटणा मे पता चला की सोहेल खान की मोटर सायकल क्र MH 34 BJ 825 सास्ती आर.सी.ऑफीस के पास पार्किंग मे खडी है।परंतु अधिकारी,कर्मचारी मे सोहेल का पता लगाने उसका पता नही चला।
लापता होने का समय धीरे धीरे आगे बीत रहा था।लापता होने के कुछ घंटो बाद वेकोलि अधिकारी ने राजुरा पुलिस को ड्युटी से सुरक्षा रक्षक लापता होने की मौखीक रिपोर्ट दर्ज कराई।पर॔तु लापता सोहेल की देररात होने के बाद भी पुलिस मे कोई लिखीत मामला दर्ज नही किए जाने की जानकारी मिल रही है।सोहेल खान की छानबीन खदान परीसर मे जमीनी लेवल मे युद्धस्तर पर चल रहा है।हालकी वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी,उपक्षेत्रीय अधिकारी,खदान से संबंधित पदधिकार के मुंह मे ताला जडा हुआ है।ड्युटी से लापया सुरक्षा रक्षक सोहेल खान की जानकारी देने के लिए सभी हिचकिचा रहे है।दबे जवाब से जिल्हा पुलिस प्रशासन तथा वेकोलि प्रशासन के सुरक्षा संबंध मे उलटी गीनती सुरू हुए।राजुरा पुलिस भी अपने आप पर शर्मसार हो रहा है।क्योकि राजुरा पुलिस थाना क्षेत्र मे कोयला तश्करी,लोहा चोरी,डिझल चोरी,रेती तश्करी,गुंडागर्दी,डकैती ,हत्या जैसे अपराध तथा अवैध धंदे करनेवालो को खुला छुट/अनुमती दे रखी है।जिसके कारन अपराध बढ गया है।अब लापता की घटणा से जगह जगह चोरी के घटणास्थल पर राजुरा पुलिस की फेरी,चक्कर दीन रात सुरू है।
सोहेल खान को ढुडने के लिए राजुरा पुलिस तथा वेकोलि प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य सुरू किया है।
वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के सास्ती कोयला खदान मे ड्युटी से सुरक्षा रक्षक सोहेल खान के अपहरण होने की जानकारी मिलते ही वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ईलयास हुसैन,उपक्षेत्रीय प्रबंधक मोहन क्रिष्णन,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गौतम भागीरत,तथा वेकोलि के सुरक्षा रक्षक और एमएसएफ जवान अदी लोग घटणास्थल मे पहुचकर निष्क्रीयता से छानबीन सुरू कर दी है।खदान मे लापता की घटणा किसी अप्रशिक्षित घटणा से संभावित कि जा रही है।