रात वढा घाट मे रेत तश्करो को टीम सक्रीय
घाट मे भाऊ,दादा,के चमचो की तगडी सेटिंग
घुग्घुस : थाना क्षेत्र अंतर्गत पांढरकवळा-वढा रेती घाट मे रोज डझन भर ट्रैक्टरो से भाऊ,दादा,के चमचो द्वारा महसूल के कुछ अधिकारी तथा पुलिस थाना की तगडी सेटिंग करने बाद बडे टार्गेट से रेत का अवैध उत्खनन करना सुरू किया है।
रेती घाट मे बरसात के मौसम मे अधिक से अधिक पैसा कमाने के चक्कर मे नई फौज तश्करी के लिए नदी घाट मे नदी का सीना छलनी करने के टार्गेट से उतरी है।तश्करो मे अब मन्नते यह चल रही है कि इस साल बारीश थोडा लेट गीरे और स्टाक अधिक होने के बाद ही गीरे ,जमकर गीरे।जिससे रेत मे चमकने वाले चांदी केवल तश्करी से प्राप्त हो।बरसात मे अधिक दाम मे रेत बेचकर मालामाल होने के चक्कर मे रात वढा घाट मे तश्करो की फौज फौडा,चम्मच,घमेला,वाहन लेकर फिर उतर गई है।पिछले दो दीन मे सेटिंग बाद तिसरे दीन से वढा घाट मे चमकते रात मे चांदी काटने के चक्कर मे तश्करी धडल्ले सुरू हो गई।क्योकि आज पाच ,छ॔ रू प्रति ट्रैक्टर मे बेचे जानेवाली रेती बरसात मे दस हजार रू मे बेचने का अनुमान सभी तश्करो ने लगा लिया है।अभी रेत बेचने के अलावा स्टाक अधिक करने का मन दिमाक मे सभी का चल रहा है। ऐसे किमती वक्त मे तश्करो की रात दीन जैसै है दीन रात जैसे गुजर रही है।रात घुमने दीन मे सोने से रेत तश्कर पैसो से मालामाल बन रहे।जिसके कारन तश्करो के हौशले बुलंद है।रेती घाट मे कुछ महसूल अधिकारी तथा पुलिस थाना के साठगांठ से रेती तश्करी का काम धडल्ले से सुरू है।रेती घाट मे रात गस्ती बढाकर तश्करी करनेवालो पर लगाम कसने की मांग जिल्हा शासन,प्रशासन से स्थानीय नागरिक ने कि है।