घुग्घुस चिंचोली घाट मे सि.ओ.और पटवारी का छापा
4 ट्रैक्टर पर कारवाई, 4 को छोडने का आरोप
घुग्घुस : चंद्रपुर जिले के घुग्घुस शहर मे पिछले कई दीनो से चिंचोलीघाट,नकोडाघाट,हल्याघाट से रात रेत की तस्करी बडे पैमाने पर सुरू होने कि जानकारी मिलने बाद आज शनिवार की रात 11:30 के दौरान घुग्घुस नगरपरिषद मुख्यधिकारी(सीओ)डाॅ जितेन्द्र गादेवार तथा पटवारी संदेश सर्फे ने चिंचोली घाट मे छापामार कारवाई कि है।
भेदभाव कारवाई मे सीओ जितेन्द्र गादेवार पर चार ट्रैक्टर को पकड़ने तथा चार ट्रैक्टर को किसी अज्ञात व्यक्ती का फोन,मैसेज आने से छोडने का आरोप घटणास्थल मे मौजूद लोगो ने लगाया है।
बताया जा रहा है कि रात अचानक इतने बडे डेंजर जोन मे केवल दो अधिकारी का आना यह भी बडे संदेह की बात है।घाट मे छापा गीरे बीते आज की रात मे दोनो अधिकारी के साथ न कोई दल न बल था।केवल तश्करो से साठगांठ करने का बहुत बडा मौका था क्या ?ऐसे सवाल चर्चा के घेरे मे है।बात वही हुई घटणा मे चार ट्रैक्टर को पकड़कर तहसिल कार्यालय मे लगाया गया।भेदभाव कारवाई मे चार ट्रैक्टर को छोडने का आरोप दोनो अधिकारी पर लग रहा है।
क्योकि नगर परिषद के पदधिकारी तथा कर्मचारी हरी जोगी,मोहसिन कुरैशी,दिनेश बावणे,परशुराम पेंदोर को घाट मे कुछ घंटे बीतने के बाद सीओ गादेवार द्वारा याद किया गया था।तथा पुलिस बल को सुबह 9 बजे बुलाकर पंचनामा और ट्रैक्टर पर जप्ती कारवाई कि गई।जप्त किए गए ट्रैक्टर क्र MH 34 AP1765,MH34L8309,MH33F1870 अन्य एक ट्रैक्टर मे वाहन क्र अंकित नही था।पकडे गए ट्रैक्टर हसनैन सिद्दीकी,अल्ताफ सिद्दीकी,वजुल सिद्दीकी,सरफराज पटेल सभी मुस्लिम ट्रैक्टर चालक मालक वाहन बताई जा रही है।
शिवम घोडके,शुभम घोडके,संजोग पोचा को साठगांठ से पकडकर छोडने का आरोप अन्य ट्रैक्टर चालक द्वारा लगाया जा रहा है।सत्तास्थापीत दल से साठगांठ तथा अन्य लोगो से भेदभाव का आरोप सीओ गादेवार पर घुग्घुस कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी ने अतिक्रमण मोहीम मे लगाया था तथा उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट मे निवेदन सौपकर नगरपरिषद मे धरना देने के लिए संबोधित किया था।
- पु:न वही भेदभाव और सत्ताथारी पक्ष से साठगांठ का आरोप लगाकर घुग्घुस नगरपरिषद से सीओ गादेवार को बदली करने कि मांग नागरीक तथा विरोधी पक्ष द्वारा जिल्हा प्रशासन से कि जा रही है।