जिले के बडे कारखाना,कोयला खदान मे कंशु नामक भंगार चोर की टोली सक्रिय
महाऔष्णिक विद्युत केंद्र तथा सास्ती खदान मे महीनो से सुरू लाखो/करोड कि लोहा चोरी
चंद्रपुर : जिले के महाऔष्णिक विद्युत केंद्र तथा बल्लारपुर कोयला खदान क्षेत्र अंतर्गत सास्ती,पौणी,गौरी,साखरी कोयला खदान मे कंशु नामक भंगार चोर गिरोह महीनो से सक्रिय है।गिरोह द्वारा पचीस से तीस लोग जिले के बडे बडे कारखाना तथा खदानो मे रोज रात लोहा चोरी काम को बडे प्रमाण पर अंजाम दिया जा रहा है।यह गिरोह दीन-रात कारखाना तथा कोयला खदान मे सक्रिय होकर भंगार मे रखे महेगे मशीन,मोटर,लोहा प्लेट, चद्दर,पितल,तांबा,बॅटरी,ट्रान्सफार्मरऔर विद्युत केंद्र मे राखड फेकने वाले पाईप लाईन को गॅस कटर से काटकर पीकअप वाहन से रोज बडे भंगार के दुकानो मे लाखो रू का चोरी का लोहा बेचा जा रहा है।
लोहा चोरी से बडे कारखाना और वेकोलि कोयला खदान प्रशासन को करोड रू का चपत लग रहा है।परंतु कंपनी प्रशासन चुप है।क्षेत्र मे पुलिस और कंपनी सुरक्षा के प्रति ? चिन्ह निर्माण होता दिखाई दे रहा है।घटणा से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लोहा चोर गिरोह के साथ महाऔष्णिक विद्युत केंद्र कंपनी तथा सास्ती कोयला खदान के कुछ सुरक्षा रक्षक तथा अधिकारी की साठगांठ होने के कारन महेगे कलपुर्जे ,लोहा चोरी महीनो से सुरू है।पडोली पुलिस थाना एवं राजुरा पुलिस थाना अंतर्गत होनेवाली लोहा चोरी पर पुलिस क्यो? मौन साधे हुए है।यह सवाल जिले के सभी आम जनमानस मे चल रही है और जिले की पुलिस जांच टीम भी लोहा चोरी मे सक्रिय लोगो को सुरक्षा कवच प्रदान करने कि जानकारी स्थानिक लोग दे रहे है।पडोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र मे आनेवाला छोटा नागपुर मार्ग पर अंबोरा से रोज महाऔष्णिक विद्युत केंद्र के राखड पाईप लाईन को गॅस कटर से काटकर भंगार दुकानो के लिए निवाला बनाया जा रहा है। पडोली पुलिस मुकदर्शक बनकर चुप्पी साधे हुए है। खदान तथा कारखाना मे रोज लाखो रू लोहा चोरी से कंशु नामक टोली को बेभाव पैसा मिल रहा है।छोटे समय पर पैसा अधिक होने कारन लोहा चोरो के हौशले बुलंद है।शहर मे नवयुवक और नाबालिक लडके भी लोहा चोरी के धंदे मे सक्रिय होकर अपनी शिक्षा को बर्बाद कर दिए है।लोहा चोरी से कंपनी के कर्मचारी तथा स्थानीय लोगो को दहशत बन रहा है।जिले के अलग अलग तहसिल,क्षेत्र की जनता लोहा चोर टोली पर कारवाई करने कि मांग पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से कर रहै है।