वर्धा नदी मे डुबनेवाले तीनो युवक कि तलाश युध्द स्तर पर जारी
वणी : तहसिल से 12 किमी दुरी पर पाताळा गाव के पास शुक्रवार शाम 5: 30 के दौरान वर्धा नदी मे नहाने के लिए उतरे पाच मे से तीन युवको कि नदी डुबकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार वणी तहसिल के कुल 8 युवक महाशिवराञी त्यौहार के मौके पर वरोरा तहसिल के भटाला स्थित शिवमंदिर मे दर्शन के लिए गए हुए थे।लेकिन ठीक उसी दिन शाम 5:30 के दौरान घर के लिए वापस लौट रहे थे के बीच रास्ते मे पटाला गांव के पास पाच लोगो ने वर्धा नदी मे उतरकर नहाने कि इच्छा जाहीर कि थी।परंतु नहाते समय उन्हे नदी मे गहराई और पानी के बहाव का अंदाज नही लगा।जिसके कारन पानी के बहाव मे तीन लोगो कि डुबकर मौत हो गई।बचाव कार्य तथा माजरी पुलिस कल से नदी डुबनेवाले तीनो युवको कि तलाश कर रही है।
डुबनेवाले तीनो युवक वणी तहसिल यवतमाल जिले के रहेवासी है।
वर्धा नदी मे डुबकर मरनेवाले तीनो युवको के नाम संकेत पुडलिक नगराळे(28) अनिरुद्ध चाफले(23) हर्षल चाफले(16)का समावेश है।नदी मे एक साध तीन लोग कि जलसमाधी होने से वणी शहर मे शोक का वातावरण फैला हुआ है।माजरी पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया।