- कॅन्सर से पिडीत व्यक्ती ने रेल मे कटकर आत्महत्या की
मृतक का नाम प्रकाश श्रीपाल सरोदे
घुग्घुस : घुग्घुस म्हातारदेवी रेल्वे गेट के पास कॅन्सर बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ती ने रेल्वे पटरी से कटकर आत्महत्या कर ली है।
घटणा आज सुबह 5 बजे कि है तडाली से घुग्घुस कि ओर आ रही खाली वैगन के बीच ट्रेन मे पटरी के नीचे आने से एक व्यक्ती कि मॄत हो गई।मृतक व्यक्ती का नाम प्रकाश श्रीपाल सरोदे( 45) शालीकराम नगर घुग्घुस निवासी है।मृतक पिछले कुछ वर्ष से कॅसर बिमारी से परेशान होने के कारण आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही है। कारन इसके पुर्व भी वह बिमारी से तंग आकर कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था। चंद्रपुर से आरपीएफ के एपीआय राजेंद्र पौनीकर ,शशिकांत थोरात तथा घुग्घुस पुलिस स्टेशन के एपीआय तायवाडे,सुधाकर वरघने,किशोर रींगोले,लोखंडे मेजर अदी ने घटणास्थल मे पहुचकर शव का पंचनामा किया। रेल्वे ट्रैक से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।आगे कि जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।