स्ट्रीट लाईट पोल के ऊपर चढकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

44

स्ट्रीट लाईट पोल के ऊपर चढकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

20/25 फीट पोल के ऊपर चढकर  खुदकुशी

घुग्घुस : वणी तहसिल के बेलोरा गांव मे एक युवक ने स्ट्रीट लाईट के पोल के चढकर रस्सी की सहायता से फांसी लगाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर ली है।
घटणा 31 मार्च की सुबह की है।बेलोरा गांव का रहेवासी स्वप्निल सुधाकर भोंगळे(28) ने गांव के पास लगे स्ट्रीट लाईट के पोल के ऊपर चढकर रस्सी की सहायता से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक सुबह पोल पर लटकर खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस पाटील ने शिरपुर पुलिस थाना को देने पर पुलिस घटणास्थल मे पहुचकर शव का पंचनामा किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए वणी सरकारी अस्पताल मे भेज दिया है।मृतक एक मजदुर था।वह अपने माता के साथ घर पर रहेता था।खुदकुशी करने का कारण अज्ञात है।आगे की जाच शिरपुर पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here