*सरकार ग्रुप के कासिफ खान ने किया सांसद प्रतिभा धानोरकर का जोरदार स्वागत*

39
*सरकार ग्रुप के कासिफ खान ने किया सांसद प्रतिभा धानोरकर का जोरदार स्वागत*

वरोरा : लोकसभा के लिये चंद्रपूर वणी आर्णी की सीट से एकतर्फा जितने वाली काँग्रेस की नवनिर्वाचित लोकप्रिय सांसद प्रतिभा धानोरकर का कल रात वरोरा में आगमन पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक में सरकार ग्रुप के अध्यक्ष कासिफ खान ने अपने शेकडो कार्यकर्ता के साथ मिलकर सांसद का ‘डोल ताशा,डीजे आस्मानी फटाके के साथ ही 10 जेसीबी से गुलाब के फुलो की बारिष कर सांसद धानोरकर को प्रफुल्लित कर दिया इस चौक में स्वागत की तैयारी देख हर कोई अवाक हो रहा था इस समय रोड पर सुरक्षा के लिये थानेदार अमोल काचोरे अपने टीम के साथ बंदोबस्त के लिये तैनात थें इस के बाद सांसद धानोरकर शाहिद चौक गांधी चौक तक खुली गाडी में लोगो को इतना बडा आशीर्वाद देणे के लिये धन्यवाद देते हुवे लोगो का स्वागत स्वीकारते हुवे गयी इस बाद गांधी चौक में आभार सभा लेकर सभी जनता को धन्यवाद दिया इस समय हजारो की भिड उपस्थित थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here