दामिनी महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
घुघुस:, वकोलि वाणी क्षेत्र के व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र घुघुस, वणी क्षेत्र मे 7 जून को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दामिनी महिला मंडल ने आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
दामिनी महिला मंडल घुघुस की अध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी रेड्डी के द्वारा पौधारोपण किया गया और उन्होंने कहा के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करना भी है। इस कार्यक्रम में समुह व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र घुघुस, वणी क्षेत्र और घुघुस उपक्षेत्र के कामगारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। दामिनी महिला मंडल की अर्चना टिकले, रेणु पांडे, ज्योति पासवान, नीतू पाठक आदि ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए घुघुस उपक्षेत्र के उपक्षेत्रिय प्रबंधक आय. सुधाकर रेड्डी,घुघुस उपक्षेत्र के खान प्रबंधक टिकले, वरिष्ठ प्रबंधक
ए. बी. ठाकरे, संरक्षा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक श्री त्रिपाठी,व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी अवधेश कुमार पांडे, सहायक प्रबंधक रवि पाठक, प्रकाश लाइच्चेट्टिवार, मल्लेश पाका, ज्योति बर्डे, रेशमा आदि सभी सदस्यों ने मिलकर कड़ी मेहनत की। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे समाज को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।