पुञ के दुश्मनी से पिता कि हत्या

37

विवाहीत महीला को लेकर फरार होने का मामला


पुञ के दुश्मनी से पिता कि हत्या


बेटी की शिकायत पर शिरपुर पुलिस थाने में भद्रावती के दो लोगों पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज



घुग्घुस : घटणा  दि : 6  अक्टूबर कि सुबह की है वणी तहसील के शिरपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत बेलोरा बस स्टैंड परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति कि बेरहमी से हत्या करने बाद शव को फेंकने का मामला उजागर होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
शिरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने 4 महीने पहले अपने पड़ोस में रहेनेवाली किसी विवाहित के पत्नी को लेकर फरार हो गया था।
इस घटणा को लेकर दोनो परीवार में काफी दिन से झगड़ा और तनाव का वातावरण बढता जा रहा था ।मामला खुन खराब से होकर मौत से बदला लेने तक पहुंच गया।
आखीरकार चार महीने बाद आरोपी ने पुञ कि गल्ती से पिता कि बेरहमी से पिटकर हत्या कर दी ।खुन से लतपत हुए शव को बेलोरा बस स्टैंड परिसर मे रात   फेक दिया।

घटणा के दुसरे दिन हत्या करने का मामला फिर्यादी ने शिरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसके बाद शिरपुर पुलिस ने भद्रावती से आरोपि और उसके कुछ साथीदारो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया।

आरोपी ने बताया है कि चिखलगांव (वणी) में आकर विवाहित के साथ फरार हुए लड़के के पिता का अपहरण करने बाद उसको बेरहमी से हत्या कर दी है।
हत्या करने बाद मामले में आरोपी निलेश दिलीप ढोले को सुमथाना (भद्रावती) से शिरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने बाद उस पर अपहरण और हत्या करने का मामला दर्ज किया। साथ ही उसके मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी जांच कार्रवाई सुरु है।
पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार फिर्यादी प्रिया विनोद तिरंकर (27) निवासी बोररांव ,झरी, जिला.यवतमाल द्वारा शिरपुर पुलिस स्टेशन में दिए गए बयान में कहा कि मृतक के भाई नितेश कुड़मेथे ने चार महीने पहले आरोपी नीलेश ढोले की पत्नी को लेकर फरार था। इस घटना से क्रोधित होकर निलेश ढोले लगातार कुड़मेथे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके कारण शिकायतकर्ता के पिता विनायक कुड़मेथे, माँ माया कुड़मेथे दोनों मौत के डर से भद्रावती छोड़कर अपनी बहन सुधा टेकाम के पास चिखलगाँव वणी में रहने लगे थे।
घटणा 5 अक्टूबर दोपहर 3 बजे कि है विनायक कुडमेथे और उनका पोता (10) किराना सामान खरीदने के लिए वणी मे गए थे। अचानक शाम 5 बजे के करीब पोता रोते हुए अकेला घर पहुंचा। उसने अपनी माँ प्रिया तिरनकर को बताया कि, गंधारे किराना स्टोर के सामने एक सफ़ेद रंग की चार पहिया गाड़ी आई और उसमें से नीलेश ढोले और उसका साथी उतरे दादाजी को गाली देते हुए मारपीट कर जबरन उन्हें अपने गाड़ी में बिठा लिया।
अपहरण के खौफ से प्रिया तिरंकर ने अपने रिश्तेदारों मे सूचना दी और सभी ने मिलकर वणी क्षेत्र में पिता को तलाश करना सुरु किया। लेकिन विनायक कुडमेथे का कुछ पता नहीं लगा। आखिर में घटणा के दुसरे दिन सुबह 9 बजे विनायक के बड़े भाई नारायण कुडमेथे ने परीवार में फोन करके बताया कि “विनायक कुडमेथे बेलोरा बस स्टैंड परिसर में घायल और बेहोश परीस्थिती में पड़ा है। लेकिन शिरपुर पुलिस ने मौके में पहुंचकर बाड़ी कि जाँच करने पर पता चला कि घटणा में पिता कि मौत हो चुकी है।
हत्या के इस मामले में वणी पुलिस ने सोमथाना, भद्रावती, जिला चंद्रपुर निवासी नीलेश दिलीप ढोले (40) और उसके साथ आए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 3(5), 140(1), 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।घटणा बेहद गंभीर होने के कारण शिरपुर पुलिस कि अलग-अलग टीम अन्य आरोपी की तलाश बड़े सरगर्मी से कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here