चिखलगांव गणेश कोल डेपो हटाने संबंध मे नोटीस जारी हुआ

41

चिखलगांव गणेश कोल डेपो हटाने संबंध मे नोटीस जारी हुआ
======================================

परंतु अभी तक प्रशासकीय कारवाई क्यो ? नही हुई।

========================================
दीन मे बंद ,शाम मे सुरू हो जाता है कोल डेपो मे पेलोडर मशीन से जाली मारने का कार्य
========================================

वणी : यवतमाल जिले के वणी तहसिल चिखलगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत मे वणी बायपास तथा वाय पाईंट मार्ग के दोनो बाजु मे किसी गणेश नामक व्यक्ती के लगभग दो डझन के करीब कोल डेपो होने से कोल डेपो मे कोयले से उडनेवाला काला धुंआ और कोयला परिवहन से स्थानीय नागरिक और राहगीर परेशान है।वणी बायपास वाय पाईंट स्थित सभी गणेश कोल डेपो को स्थांन्तरित करने तथा हटाने संबंध मे चिखलगांव ग्राम पंचायत के ग्रामसभा मे 26 जनवरी 2024 को ठराव क्र 7/1 मे प्रस्ताव पारीत किया गया था।इस ठराव मे वणी बायपास वाय पाईंट मे स्थित सभी गणेश कोल डेपो को 10 दीन का कोल डेपो हटाने तथा जवाब देने का अल्टीमेटम भी दिया गया था।परंतु नोटीस देकर ढाई महीने गुजरने बाद भी गणेश के सभी कोल डेपो नही हटने से चिखलगांव ग्राम पंचायत प्रशासन पर साठगांठ का आरोप स्थानिक नागरीक द्वारा लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वणी बायपास मे वाय पाईंट मार्ग के दोनो ओर किसी गणेश नामक व्यक्ती के तकरीबन दस  कोल डेपो किराए पर चल रहे।यह कोल डेपो चिखलगांव बस्ती से नजदीक होने के कारण कोल डेपो मे पेलोडर मशीन के सहयोग से कोयले को जाली मारने तथा ट्रक लोडीग करने से हवा मे उडनेवाला काला धुंआ और कोयला परीवहन के कारण चिखलगांव स्थानिक नागरीक और राहगीरो को समस्या का सामना करना पड रहा है।कोल डेपो से उडनेवाले काला धुंआ के कारण लोगो को श्वास लेने मे तकलीफ हो रही।टीबी,दमा,खांसी,आंख की जलन,कॅसर,फेफडे कि बीमारी अदी से लोग ग्रस्त हो रहे है।कोयला डेपो मे चलनेवाली कोयला परीवहन से भी ट्राफीक की समस्या बढ गई है।जिसके कारन दुर्घटणा मे अभी तक कितने लोग की जान चली गई है।जान के साथ दुर्घटणा से मालहानी भी हुई है।स्कुली छाञओ को भी रास्ते मे गंभीर परीनामो से झुझना पडता है।सन 2011 मे गांव की लोकसंख्या जनगनना नुसार 9118 थी।परंतु अब सन 2024 मे लोकसंख्या बढकर 20 से 22 हजार तक हो गई है। चिखलगांव गांव का हद्द वणी शहर से दिन ब दिन बढते जा रहा है।वणी वाय पाईंट से रामदेवबाबा स्कूल तक,राणे कालणी , रामनगर, बोधेनगर काॅलणी,पंचशील नगर,शमीमनगर,मेघदुत काॅलणी, अनमोल नगरी,स्टेट बैंक चौक,अदी क्षेत्र मे रहेनेवाले लोगो की लोकसंख्या लगातार बढ रही है।वाय पाईंट मे स्थित सभी गणेश कोल डेपो को उठाकर कळमणा रोड से लेकर सोनामाता मंदीर परीसर मे स्थानांतरित करने का ठराव ग्राम पंचायत चिखलगांव मे पारीत किया गया है।नोटीस मिलने के दस दीन बाद जवाब देने का निर्देश ग्राम पंचायत चिखलगांव ने गणेश कोल डेपो को दिया था।इसके पुर्व महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंद्रपुर तथा नॅशनल इनवेरीमेंन्ट इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) नागपुर संस्था द्वारा भी कोल डेपो को प्रदूषण से बीमारी बढने का अहवाल भी भेजा था।परंतु प्रशासन द्वारा बार बार सुचना देने और अहवाल भेजने पर कोई अमलबजवनी नही होने से ग्राम पंचायत चिखलगांव मे बहुमतो से गणेश कोल डेपो उठाने तथा स्थानांतरित करने का ठराव पारीत हुआ।कोल डेपो न उठाने पर मुंबई ग्राम पंचायत अधिनियम 1958 के तहत आगे कोल डेपो पर कारवाई करने का निर्देश ग्राम पंचायत चिखलगांव ने दिए गए नोटीस मे कडी चेतावणी भी दी थी।जिसका प्रतिलीपी मुख्यमंञी महाराष्ट्र शासन, पर्यावरण मंञी महाराष्ट्र राज्य, जिल्हाधिकारी यवतमाल, प्रादेशिक अधिकारी महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल चंद्रपुर,उपविभागीय अधिकारी वणी,दंडधिकारी वणी अदी मे भेजकर गणेश कोल डेपो पर कारवाई करने कि मांग कि गई थी।परंतु नोटीस देकर ढाई महीने गुजर चुके है।कोल डेपो पर अभी तक कोई प्रशासकीय कारवाई नही हुई है।कोल डेपो प्रदूषण उडाने का कार्य दीन मे बंद है शाम मे प्रगती से चल रहा।गणेश कोल डेपो को दिए गए नोटीस तथा महाराष्ट्र शासन के नियमो पर उल्लंघन भी किया जा रहा है।वाय पाईंट मे स्थित सभी गणेश कोल पर कारवाई करने की मांग स्थानीय नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रशासन से की है।कोल डेपो मे ताला जडने की मांग कि जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here