स्कूल बस ने बाईक को मारी टक्कर एक व्यक्ती की मृत, दो युवक घायल

480

स्कूल बस ने बाईक को मारी टक्कर
एक व्यक्ती की मृत, दो युवक घायल

घुग्घुस : आज दुपहर एसीसी सिमेट कोल डेपो के पास हुए स्कूल बस और बाईक की भिडत मे एक युवक की मौत हुई अन्य बाईक पर सवार दो लोग घायल हुए।
घटणा मंगलवार 19 मार्च दुपहर 2 बजे की घुग्घुस से उसगांव के लिए बाईक क्र MH 34 AH 6856 पर सवार हो तीन लोग घर के लिए लौट रहे थे वही रास्ते बीच एसीसी सिमेंट कंपनी के कोल डेपो के पास माऊंट कार्मेल स्कूल से आ रही एक निजी स्कूल बस क्र MH 34 BZ 9100 ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे मे मनोज मोहनदास राजुरकर(28)की मौत हो गई। वैभव मंगल उकीणकार(26) व स्वप्निल सुरेश ठाकरे(24)दोनो युवक बुरी तरह जख्मी है।

तीनो युवक उसगांव निवासी है।स्कूल बस किसी स्थानिक नेता का है।स्कूल बस ठेकेदारी से एसीसी सिमेंट कंपनी मे स्कुली छाञओ को लाने लेजाने के लिए लगाई गई है।

बस चालक हरी बोंडे रा.चिचोली को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया।स्कूल बस को पुलिस हिरासत मे लेकर आगे कि कारवाई सुरू है

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Leave a Reply to RAVI KHAVSE Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here