आज से विद्युत वितरण कर्मचारी ने किया काम बंद आदोलन
आरोपी किरण बांदूरकर को अरेस्ट नही करने पर आदोलन करने का दिया चेतावणी
तांञिक कर्मचारीयो ने सहाय्यक अभियंता को सौपा ज्ञापन
विज वितरण कर्मचारी को बांधकर मारने, जाती सुचक,अश्लिल गाली-गलौच देने पर क्रोधीत कर्मचारी
घुग्घुस :
सिमेंट नगर नकोडा ग्राम पंचायत आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर को शिघ्र पकडकर कानुनन कारवाई करने कि मांग को लेकर तांञिक कर्मचारीयो ने सहाय्यक अभियंता नयन भटारकर को विद्युत वितरण केंद्र घुग्घुस मे कल निवेदन सौपकर आज से काम बंद आदोलन किया गया।
उक्त निवेदन मे तांञिक कर्मचारीयो की मांगे यह है कि आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर को शिघ्र पकडकर कानुनन कारवाई जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा तांञिक कर्मीयो द्वारा विद्युत वितरण विभाग मे काम रोककर आरोपी के खिलाफ आंदोलन छेडने कि चेतावनी दी गई थी।परंतु घटणा होने के पाच दीन बाद भी आरोपी को पुलिस हिरासत मे नही लिया गया है।
घटणा मे बताया जा रहा है कि विद्युत महावितरण कर्मचारी को बांधकर मारने,जाती सुचक,अश्लिल गाली-गलौच देने,सरकारी काम मे अरथडा निर्माण करने अदी मामले से क्षेत्र के तांञिक कर्मचारीयो मे दहशत निर्माण है।कर्मचारीयो का कहेना है कि जिस तरहा हमारे सहयोगी सुरज परचाके को बेरहमी से तपती धुप मे पोल से बांधकर ,जाती सुचक, अश्लिल गाली-गलौच,देकर घंटो तक तडपाया गया,घटणा से सरकारी काम मे अरथळा निर्माण हुआ।परंतु अभी तक आरोपी किरण बांदुरकर पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।भाजप के कुछ नेताओ उसे सुरक्षाकवच देने तथा बचाने के लिए जमीनी ऐढी चोटी भी रगड रहे है। फिर्यादी पर अब आरोप प्रत्यरोप महीलाओ ने लगाना सुरू किया।परंतु सोशल मिडीया पर प्रताडीत करनेवाली विडीओ जारी होने से सच्चाई अंन्धे ने भी जान ली है। सार्वजनिक स्थल पर दुपहर तपती धुप मे सिमेंट पोल से डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर पुतले के पास बांधकर जाती सुचक,अश्लिल गाली-गलौच करने,सरकारी काम मे बाध्य निर्माण करने मामले को लेकर आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर के खिलाफ घुग्घुस पुलिस थाना मे 15 जुन को शिकायत दर्ज किया गया था।परंतु भाजप आकाओ के बदौलत उसे सुरक्षाकवच दिया जा रहा है।आरोपी फरारी मे होने बताकर हफ्ता बितने जा रहा है।लेकीन पुलिस भी आरोपी को पकडने मे सक्षम नजर नही आ रही ,पुलिस अपने कर्तव्य से मूंह फेरते हुए नजर आ रही है।आरोपी किरण बांदुरकर को पकड़कर शिघ्र कारवाई नही होने से तांञिक कर्मचारी(लाईनमॅन) द्वारा आज 19 जौन से विद्युत कार्य रोककर आदोलन छेडने कि चेतावनी तांञिक कर्मचारी प्रशांत झाडे,देवीदास खनके शशिकांत जुनघरे,प्रकाश साळारकर,सुरज परचाके,इमरान पठान,संदेश लोणारे,अशोक कामतवार, अमोल उपरे,साधु शेरकी,प्रेमदास देवगडे,शेणराव कपाले,कोमल चहारे,संदीप पिपळशेडे,महेंद्र थेरेकर,रोशना कामतवार, रंजना टेकाम अदी लोगो ने उप कार्यकारी अभियंता चंद्रपुर 3,कार्यकारी अभियंता चंद्रपुर पोलीस स्टेशन घुग्घुस, वर्क फेडरेशन अध्यक्ष, इलेक्ट्रिक सिटी लाईफ स्टाफ,अध्यक्ष, असोसिएशन अध्यक्ष, तांञिक कामगार संघटणा,महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय विद्युत कर्मचारी संघटणा मे निवेदन सौपकर आरोपी किरण बांदुरकर को शिघ्र पकडकर कानुनन कारवाई करने कि मांग कि थी।परंतु बीते पाच दीनो मे आरोपी को पकड़कर कारवाई नही होने से विद्युत वितरण केंद्र घुग्घुस कर्मचारी,अधिकारी द्वारा बिजली काम रोककर आदोलन करने के खडे हुए आदोलन के दौरान कोई भी अपरीचीत घटणा होती है उसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन तथा विद्युत कार्यकारी,उप कार्यकारी तथा सहाय्यक अभियंता की होगी।ऐसे चेतावणी तांञिक कामगार संघटणा तथा विद्युत वितरण कर्मचारीयो ने दिया है।