वरोरा आनंदवन हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या.
1 गार्ड, 1 पुलिस को निलंबित किया
वरोरा: वरोरा तहसिल के आनंदवन में 24 वर्षीय शादी-शुदा युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी समाधान माळी द्वारा वरोरा जेल मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पुलिस कार्यप्रणाली पर हड़कंप मच गया है.
प्घटणा से मिली जानकारी के अनुसार है 26 जुन के दीन वरोरा आनंदवन मे आरती दिसंबर चंद्रवंशी (24)शादीशुदा युवती का प्रेमसंबंध के चलते आरोपी प्रेमी समाधान माळी ने युवती के बाथरूम मे घुसकर धारदार शस्त्र से मारकर हत्या कर दी थी।घटणा बाद चौबीस घंटे के अंदर वरोरा पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय मे पेश किया वही न्यायालय से आरोपी को 7 दीन का पुलिस कस्टडी मे रखने का आदेश हुआ था। वरोरा पुलिस स्टेशन मे आरोपी को पुलिस रिमांड पर रखने के दौरान लॉकअप में आज सुबह 8:30 बजे के बीच आरोपी समाधान माळी ने अपने जूते के फीते से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आरोपी 4 जुलाई तक 7 दिन की पुलिस हिरासत में था।बुधवार को घर के बाथरूम मे घुसकर धारदार शस्त्र से युवती आरती चंद्रवंशी की हत्या कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान दोनो मे प्रेम संबंध में बेवफाई करने के कारण हत्या होने का मामला सामने आया था।पुलिस ने दुसरे दीन गुरुवार की शाम हत्या के आरोप में समाधान माळी को गिरफ्तार किया था।आज सुबह जैसे ही आरोपी की जेल के अंदर में आत्महत्या करने कि जानकारी उजागर हुई।पुलिस दल में काफी उत्तेजना फैल गई। जेल के अंदर आरोपी का फाशी लगाकर आत्महत्या करने के सनसनी मामले से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे।जेल के अंदर चौबीस घंटे पुलिस दल रहने के बावजूद आरोपी कि जेल के अंदर फाशी लगाकर आत्महत्या कैसे ? हुई।घटणा से पुलिस कार्यप्रणाली पर नागरीको ने आरोप लगाना सुरू किया है।जेल के अंदर घटणा होने से एक लाकअप गार्ड और एक पुलिस कास्टेबल को निलंबित किया गया है।पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के साथ वरोरा तहसीलदार थाने पहुचकर मामले की पुरी छानबीन कर रहे है।आगे घटणा के पुरे मामले मे सि,आय,डी तथा पुलिस की उच्चस्तरीय जांच होने की आशंका है।
इस आत्महत्या मामले में कई सवाल अनुत्तरित हैं और निम्नलिखित प्रणाली इस घटना की जांच कर रही है।