चंद्रपुर मे 6 विधानसभा सीट से AIMIM पार्टी 3 सीट के लिए अपनी उम्मीदवार उतरेगी

62

चंद्रपुर मे 6 विधानसभा सीट से AIMIM पार्टी 3 सीट के लिए अपनी उम्मीदवार उतरेगी

चंद्रपुर: 20 जुलाई शनिवार के दीन पी.डब्ल्यू.डी गेस्ट हाउस में AIMIM पार्टी की ओर से चंद्रपुर जिला स्तरीय मीटिंग रखी गई थी।
मीटिंग में आगामी महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर ये तय किया गया के चंद्रपुर जिले मे 6 विधान सभा सीटो में से 3 सीट क्षेत्र में AIMIM पार्टी अपना उम्मेदवारी उतारने का निर्णय लिया है। चुनाव के कुछ माह पहले उचित समय पर पुरी जानकारी जनता दरबार मे जल्द पहुचेगी।उक्त बैठक मे सभी ने मिलकर निर्णय लिया है।
इस अवसर पर अमान अहमद, जिला अध्यक्ष, अजहर शेख, शहर अध्यक्ष, चंद्रपुर;
शाहिद शेख जिल्हा यूथ अध्यक्ष, जाकिर भाई जिला महासचिव, चंद्रपुर
सानू सिद्धिकी, शहर अध्यक्ष, घुगघुस;
चंद्रपुर महासचिव. विनेश कलवाल,
अब्दुल हाफिज भाई, तालुका अध्यक्ष, गदचांदुर;
मुकद्दर भाई, शहर अध्यक्ष, बल्लारपुर;
हनीफ रजा शहर यूथ अध्यक्ष एव
AIMIM पार्टी जिल्हा कैमेटी / शहर कमेटी अदी लोग बडी संख्या मे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here