घुग्घुस नगरपरिषद मे नए मुख्यधिकारी निलेश रांजनकर ने पदभार संभाला

59

घुग्घुस नगरपरिषद मे नए मुख्यधिकारी निलेश रांजनकर ने पदभार संभाला

  • घुग्घुस : चंद्रपुर जिले मे औद्योगिक शहर से जानेमाने वाला शहर घुग्घुस की आबादी पचास हजार से अधिक होने के बावजूद भी बीते चार वर्ष मे अभी तक नगर परिषद मे कोई स्थाई स्वरूप से मुख्यधिकारी नही चुना गया।अभी तक नगर परिषद का चुनाव नही होने से प्रभारी रूप से चंद्रपुर नायब तहसीलदार डाॅ.जितेन्द्र गादेवार को पदभार दिया गया था परंतु शहर मे नगर परिषद मुख्यधिकारी की डेली विजीट नही होने के कारण शहर का विकास भगवान भरोसे चल रहा था।कार्यालय मे आम आदमी के समस्या पर दखल अंदाज किया जा रहा था।
    नगर परिषद मे सीओ डाॅ.जितेन्द्र गादेवार का तबादला होकर उनके जगह नए मुख्यधिकारी निलेश रांजनकर ने घुग्घुस नगरपरिषद मे पदभार संभाला है।जिनसे शहर विकास कार्य के लिए नागरीको ने आशा व्यक्त कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here