वेकोलि कर्मचारी ने नदी में कुदकर खुदकुशी कर ली।

37

वेकोलि कर्मचारी ने नदी में कुदकर खुदकुशी कर ली।

बेलोरा-नायगांव खदान में डंपर आपरेटर पर कार्यरत था।

घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा-नायगांव कोयला खदान में डंपर आपरेटर पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने आज दुपहर 1 बजे के दौरान बेलोरा वर्धा नदी पुल से कुदकर खुदकुशी कर ली है।
प्रत्यक्षदर्शीयो ने सुचना तुरंत घुग्घुस पुलिस को दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटणा आज दुपहर 1 बजे की है।वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा -नायगांव कोयला खदान में डंपर आपरेटर पद कार्यरत गांधी नगर क्वार्टर नं 278 मे रहनेवाले राजशेखर पोचम गोदारी(३५)वेकोलि कर्मचारी ने बेलोरा वर्धा नदी पुल से कुदकर खुदकुशी करली है।जिसकी पहेचान प्रत्यक्ष दर्श तथा पुल पर खड़ी बाइक को पहेचान कर हुआ है।कुछ परीजनो से खुदकुशी करने का कारन कर्जबाजार बताया जा रहा है।
घुग्घुस पुलिस को पुल के ऊपर से सोसाईड करने कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहेचान करने बाद जांच और तलाशी करने के लिए घाट परीसर मे जुट गई हैं।नदी में डुबें व्यक्ति कि तलाशी करने लिए पुलिस ने चंद्रपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाकर गहेराई से जांच करने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here