घुग्घुस: अनंत श्री, विभूषित जगद्गुरु रामनंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्रचार्याजी महाराज तथा जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम,महाराष्ट्र संस्था द्वारा रक्तदान महायज्ञ शिबीर का आयोजन दि,12 जनवरी सुबह 8:30 से लेकर शाम 4 बजे तक शासकीय दवाखाना घुग्घुस में रखा गया है। कार्यक्रम प्रमुख अतिथि प,पू,काफीकनाथ महाराज (उत्तराधिकारी) उपस्थिती में रक्तदान महायज्ञ का उद्घाटन किया जाएगा। शिबीर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर रक्तदान श्रेष्ठदान करनें कि अपील कार्यक्रम आयोजक जगद्गुरु नरेंद्रचार्य महाराज संस्थान ने महाराज भक्तों तथा नागरीको से कि है।