आशाताई गुरले का निधन

33

आशाताई गुरले का निधन

घुग्घुस : वेकोलि सुभाष नगर काॅलनी के रहेवासी आशाताई गुरले का आज सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आने अस्पताल मे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा कि आशाताई रोज कि तरहा आज भी सुबह मार्निग वाॅक के लिए राजीव रतन अस्पताल मे गई थी।परंतु अचानक उनके सीने मे दर्द होने के कारण वह वापस घर की ओर लौटकर अपने छोटे पुत्र को लेकर राजीव रतन अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कराने के लिए पहुची थी।परंतु दिल के दर्द से तकलीफ अधिक होने के कारण डाॅ. ने उन्हे चंद्रपुर डाॅ.मानवटकर दवाखाना मे तुरंत रेफर किया।लेकिन रास्ते मे उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उकने पीछे उनके तीन पुत्र, एक पुञी,बहु,पोता,पोती का समावेश है।उनका अंतिम संस्कार बौद्ध धर्म के रीती रिवाज से आज परीवार के सभी सदस्य एकजुट होने पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here