सरपंच बांदूरकर के खिलाफ पुलिस मे अँक्ट्रासिटी अँक्ट मामला दर्ज करने कि मांग : आदीवासी टायगर सेना,चंद्रपुर

129
सरपंच बांदूरकर के खिलाफ पुलिस
मे अँक्ट्रासिटी अँक्ट मामला दर्ज करने कि मांग : आदीवासी टायगर सेना,चंद्रपुर
विद्युत महावितरण कर्मचारी को बांधकर मारने,जाती सुचक अश्लिल गाली-गलौच करनेबाबत

घुग्घुस :
घुग्घुस शहर से तीन किमी दुरी पर सिमेंट नगर नकोडा ग्राम पंचायत सरपंच किरण बांदुरकर के खिलाफ विद्युत महावितरण कर्मचारी को बांधकर मारने,अश्लिल गाली-गलौच करने,जाती सुचक गाली देने,सरकारी काम मे अरथडा निर्माण करने अदी मामले को लेकर सरपंच के खिलाफ घुग्घुस पुलिस थाना मे 15 जुन को शिकायत दर्ज किया गया है।परंतु अँक्टासिटी अँक्ट का मामला दर्ज नही करने पर आदीवासी टायगर सेना चंद्रपुर के माध्यम से आज 17 जुन को जिल्हा पुलिस अधीक्षक मे निवेदन सौपकर मांग कि है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत महावितरण कंपनी घुग्घुस केंद्र द्वारा कर्मचारी (लाईन मॅन) सुरज बंडुजी परचाके(41) को उसगांव, नकोडा गांव के लिए बिजली दुरूस्ती का काम दिया गया है।ऐसे मे बीते 14 जुन के दीन नकोडा गांव मे बिजली बाधीत होने पर लाईनमॅन सुरज परचाके ने अपने सहयोगी को भेजकर नकोडा गांव मे बिजली सुरू कराया था।उसके बाद दुसरे दीन 15 जुन को उसगांव मे आंधी तुफान से बिजली गुल होने पर दुपहर 12 बजे के दरम्यान सुरज परचाके बिजली बनाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते मे एसीसी सिमेंट कारखाना के पास नकोडा ग्राम पंचायत सरपंच किरण बांदुरकर तथा उनके दो सहयोगी ने उसे नकोडा गांव मे इलेक्ट्रिक डिपी खराब हुआ यह कहेकर ले गए।नकोडा गांव मे पहुच ने बाद सुरज परचाके (लाईनमॅन) को उसी के दुपट्टे से तपती धुप मे दुपहर 2 बजे के दरम्यान डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर चौक,सार्वजनिक स्थल मे सिमेंट पोल से दोनो हाथ को जकडकर बांध दिया।सुरज परचाके के साथ जाती सुचक ,अश्लिल गाली-गलौच किया। “तुझे और तेरे साहब को इसी तरह बांधकर मार डालुगा “कहेते हुए धमकी देकर छोडा गया। ऐसे आरोप सुरज परचाके ने लगाया है।भाजप कार्यकर्ता तथा सरपंच किरण बांदुरकर द्वारा सत्ता की जोश मे महावितरण कर्मचारी अदीवासी जात का होने से उसे मारने,साथ ही जाती सुचक गाली गलौच करने जैसे अत्याचार किया गया।फिर्यादी सुरज परचाके तथा आदीवासी टायगर सेना चंद्रपुर ने यह आरोप सरपंच किरण बांदुरकर पर लगाया है।
सरपंच किरण बांदुरकर द्वारा विद्युत महावितरण केंद्र घुग्घुस के सरकारी कर्मचारी को बांधकर मारने,जाती सुचक,अश्लिल गाली-गलौच देने तथा सरकारी काम मे बाध्य निर्माण करने मामले को लेकर सुरज परचाके और महावितरण सहाय्यक अभियंता नयन भटारकर,सहीत सभी कर्मचारी,पदधिकारीयो ने घुग्घुस पुलिस थाना मे पहुचकर सरपंच किरण बांदुरकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।घुग्घुस पुलिस थाना मे नकोडा ग्राम पंचायत सरपंच किरण बांदुरकर के खिलाफ कलम 353,342,294,506,34,भादंवि के तहत मामला दर्ज किया।परंतु आदीवासी समाज को जाती सुचक गाली देने का मामला सरपंच किरण बांदुरकर पर दर्ज नही करने पर आदीवासी टायगय सेना चंद्रपुर द्वारा जिल्हा पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव,चंद्रपुर,घुग्घुस पोलीस निरीक्षक श्याम सोनटक्के को निवेदन सौपकर 17 जुन को आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर पर अँक्ट्रासिटी अँक्ट के तहत मामला दर्ज करने तथा आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत मे पकडने कि लिए मांग कि है।आने वाले पाच दीनो के अंदर आरोपी सरपंच किरण बांदुरकर को पुलिस कस्टडी मे जमा नही किया गया तो आदीवासी टायगर सेना चंद्रपुर के अधिकारी,पदधिकारी,कार्कर्ता,समाज द्वारा तीव्र आंदोलन छेडने का इशारा जिल्हा पुलिस प्रशासन को निवेदन के माध्यम से दिया गया है।घटणा बाद पिछले तीन दीनो से पुलिस थाना मे आरोपी किरण बांदुरकर पेश न होने पर घुग्घुस पुलिस उसकी तलाश कर रही है। किरन बांदुरकर को पुलिस हिरासत से बाहर क्यो ? रखा गया। यह संशय लोगो मे अलग अलग तरीके से व्यक्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here