omat west लिमीटेड( सिध्दपल्ली)कंपनी मे हादसा : एक मजदुर की मौत

130

omat west लिमीटेड( सिध्दपल्ली)कंपनी मे हादसा : एक मजदुर की मौत

घुग्घुस : एमआयडीसी तडाली मे स्थित omat west लिमीटेड स्टील कंपनी मे बॉयलर के ऊपर से निचे गीरने का कारन एक मजदुर की मौत हो गई।
घटणा आज दि 23 जुन दुपहर 3:30 बजे कि है।मजदुर शामसुंदर ठेगणे(40) रा,भद्रावती गोरजा गांव कंपनी मे बॉयलर के ऊपर चढकर ग्रीसिंग कर रहा था। अचानक बाॅयलर के ऊपर संतुलन बिगडने से शामसुंदर ठेगणे सीधे नीचे गीर गया और गिरने से कंपनी के अंदर उसकी मौत हो गई।

कंपनी के अंदर दुर्घटना होने के बाद प्रबंधन द्वारा किसी को भी जानकारी न देते हुए सीधे चंद्रपुर के अस्पताल मे उपचार के लिए पहुचाया गया था।परंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मजदुर द्वारा बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर पीछले पाच/ छं वर्ष से दुर्घटना का प्रमाण बढ गया है।सेफ्टी के ओर कोई ध्यान नही देने के कारन मजदुर लगातार काम करते समय मौत के शिकंजे मे फस रहे है।

परंतु सुरक्षा कि ओर कोई ध्यानकेंद्रीत नही किया जा रहा है।कंपनी के ऊपर मामला दर्ज करने कि मांग मजदुर द्वारा कि जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here