चंद्रपुर मे मर्डर: भाई ने भाई को मौत के कफन मे सुला दिया

48

चंद्रपुर मे मर्डर: भाई ने भाई को मौत के कफन मे सुला दिया !

शे मे शभाई ने भाई को कुल्हाडी से गला रेता

चंद्रपुर : शहर मे बुधवार 7 ऑगस्ट को रात 10 बजे के दौरान शराब के नशे मे घर के अंदर एक भाई ने दुसरे भाई को कुल्हाडी से वार कर मौत घाट उतार दिया।घटणा RTO ऑफीस के पीछे उडीया मोहल्ले की है।
घर मे रात 10 बजे गणेश पुडलिक गेडाम खाना खा रहा था। खाने के दौरान उसका भाई मंगल पुडलिक गेडाम घर मे शराब पिकर पहुचा और खाना खा रहे अपने सगे भाई को गाली गलौच करने लगा।दोनो मे मामुली विवाद होकर बात झगडे तक पहुंच गई।शराब के नशे तथा झगडे से क्रोधीत हुआ भाई मंगल गेडाम ने घर मे रखी कुल्हाडी को उठाकर खुदके सगे भाई गणेश गेडाम के सर और गर्दन मे वार कर दिया।कुल्हाडी के वार से भाई गणेश गेडाम लहुलुहान होकर नीचे गीर गया।जिसे आस पडोस के लोगो बचाकर सरकारी अस्पताल मे दाखील किया।परंतु गणेश गेडाम के सर पर गंभीर चोट लगने से बीच रास्ते मे दम तोड दिया।
चंद्रपुर रामनगर पुलीस को घटणास्थल की जानकारी मिलते पंचनामा के लिए पहुची पुलीस ने आरोपी मंगल पुडलिक गेडाम को हिरासत मे लिया।आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे कि जांच रामनगर पुलीस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here