ACC -अदानी सिमेट कंपनी से दीनदहाडे ओवरलोडेड, गरम क्लिनकर वाहन मार्ग से दौड़ा रहे
गर्म क्लिनर यातायात से नागरीक के जान के धोका बन रहा
घुग्घुस – शहर से लगें सिमेंट नगर में एसीसी अदानी सिमेट कारखाना से रोज दिनदहाड़े ओवरलोडेड गरम क्लिनकर की यातायात धड़ल्ले से हो रही है। शहर के बीचोंबीच तथा स्टेट हाइवे से होनेवाले ओवरलोडेड ,गरम क्लिनकर वाहनों से नागरीक भयभीत दिख रहें हैं।क्योंकी एसीसी अदानी सिमेट कारखाना में चलने ज्यादातर वाहन नियमों को ताक में रखकर नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोडेड,बगैर तिरपाल ,गरम क्लिनकरो का परीवाहन शहर के बीचोंबीच,मुख्य मार्ग वाले हिस्से से धड़ल्ले से सुरू हैं।नियम में वाहनों के उपर माल ढकने के लिए तिरपाल बांधना आवश्यक है। परंतु तिरपाल कि जगह छोटा,हरा कलर का नाजुक मॅट बांधा जा रहा है। जिससे शहर के बीचोंबीच तथा मुख्य मार्ग पर आनेवाले वाले नागरिक को दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहेती है।हवा में सफेद गरम धुल उड़ने तथा छोटे पत्थर गीरने से राहगीरो कि दुर्घटना से अचानक मौत हो सकती है।शहर के मुख्य चौराहे और पुलिस थाना के सामने से रोज दिनदहाड़े ओवरलोडेड गरम क्लिनकर की वाहने घुग्घुस से भोयगाव -गढचांदुर की ओर दौड़ती हुई नजर आती है। रास्ते में क्लिनकर वाहनों को देखकर राहगीर भयभीत हो रहे हैं। आश्चर्यजनक बात यह हैं की घुग्घुस पुलिस, चंद्रपुर ट्राफीक पुलिस, प्रदुषण नियंत्रण विभाग, सबकुछ देखकर भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। एसीसी अदानी सिमेट कारखाना में दौड़ने वाले ओवरलोडेड गरम क्लिनकर वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।नागरीको ने घुग्घुस पुलिस,आरटीओ चंद्रपुर, प्रदुषण नियंत्रण विभाग से एसीसी अदानी कारखाना में चलने वाले वाहनो पर कारवाई करने कि मांग कर रहे हैं। अन्यथा एसीसी अदानी सिमेट कारखाना के खिलाफ आंदोलन छेड़ने कि चेतावनी दी जा रही है।