घुग्घुस : जिले में विधानसभा चुनाव पर सभी शासकीय प्रशाकिय अधिकारी व्यस्त थे।ऐसे मे भाऊ,भैय्या, दादा के नामपर वढा घाट में रेत कि तश्तरी करने वाले चेले-चपाटो पर सोमवार कि रात महसूल ने धड़पकड़ कार्रवाई कि है। घटणा में बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से जिले के पांढरकवळा,वढा तिर्थस्थल नदी घाट से किसी राजनीतिक दल संरक्षण में रेत कि तश्तरी खुलेआम छाती पिटकर कि जा रही थी।तश्करो द्वारा हमेशा आम लोगों के बीच अपने नेता की धमकी और खुले चालेज देकर अपना वर्चस्व बढ़ाने साथ साथ रेत कि तश्तरी धड़ल्ले से कर रहे थे। लेकिन यह बात तश्करो को राश न आइ वढा नदी घाट में रेत कि तश्तरी करने वाले तश्करो के खिलाफ जिला प्रशासन महसूल कि टीम ने सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार तड़के 4 बजे तक वढा नदी घाट में रेत का अवैध उत्खनन करने वाले 3 ट्रैक्टरों पर घुग्घुस तहसील कार्यालय में जप्ती कार्रवाई करने बाद 3 लाख 45 हजार दंडात्मक कार्रवाई कि है। यह कारवाई नायब तहसीलदार सचिन खंडारे के मार्गदर्शन में प्रकाश सुर्वे मंडल अधिकारी के नेतृत्व में मनोज कांबळे पटवारी घुग्घुस, विवेक खांडरे म्हातारदेवी पटवारी, मनोज शेडे शेणगांव पटवारी, नवनीत गोडघासे पांढरकवळा पटवारी, अदी टीमों ने वढा नदी घाट में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर पर अवैध उत्खनन करते समय जप्ती कार्रवाई कि है। घाट में सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार तड़के 4 बजे तक रात भर धड़पकड़ कार्रवाई चल रही थी। महसूल कार्रवाई से रेत तश्करो में हड़कंप सा मच गया। महसूल के मंडल अधिकारी प्रकाश सुर्वे द्वारा छापामार कार्रवाई सोमवार शाम 6 बजे से सुरु होकर मंगलवार रात भर सुरु महसूल के सभी टीमों ने वढा नदी घाट में रात डिनर किया। घाट में महसूल टीम कि छापेमारी होने से ट्रैक्टर के चालकों ने मुंडे से लगे टायर के हवा और ट्यूब कि नलकी को उखाड़कर तोड़ दिए। ट्रैक्टर घेर के डंडे को निकालकर बाहर फेंक दिए। इंजन से लगे सभी वायर को बाहर अलग कर दिए थे। इतने सारे मशक्कत करने के बावजूद भी महसूल अधिकारी प्रकाश सुर्वे ने रात में ही जेसीबी मशीन से दुसरे टायर बुलाकर खराब टायर कि जगह दुसरे टायर को बदलवाकर रात भर काफ़ी मशक्कत करते बाद दुसरे दिन सुबह 4 बजे घुग्घुस तहसील कार्यालय में जप्ती कार्रवाई कि हुई।दुसरे दिन सुबह 10 बजे तहसील में जमा किए गए तीनो ट्रैक्टर MH 29 V 1558,MH 34 L5234 एक टैंक्टर पर नंबर अंकित नहीं था।तीनों टैक्टर पर 3 लाख 45 हजार का जुर्माना ठोका गया।बादल पानघाटे,पराग आकुलवार,प्रतिक गोहोकार पकड़े गए ट्रैक्टर के मालिक है।