- दो व्यक्ती मे आपस मे हुई धक्कामुक्की : एक मृत
घुग्घुस : शहर से कुछ किमी दुरी पर शेनगाव मे दो व्यक्ती के बीच आपस मे हुई हाथापाई कि घटणा से एक व्यक्ती कि नीचे गीरकर मौत हो गई।
घटणा रविवार रात के दरम्यान कि है शेनगाव पाणी टाकी मे काम करनेवाले सभी मजदुर कामगार रूपेश सोनेकर के घर मे किराए से रहेते थे।रविवार कि रात शराब के नशे मे एक व्यक्ती से दुसरे व्यक्ती से किसी विवाद को लेकर हाथापाई,धक्कामुक्की हो गई।इस घटणा मे अक्षय मिस्ञी को शरीर के नाजुक जगह मे गंभीर चोट लगी और वह नीचे गीर गया था।घटणा बाद तुरंत उसे घुग्घुस के ग्रामीण अस्पताल मे भर्ती किया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मजदूरी करनेवाले अधिकांश मजदूर गडचिरोली जिल्हा के मुलचेरा गाव के रहेनेवाले है।घुग्घुस शहर मे हत्या कि जानकारी मिलते ही चंद्रपुर जिला के पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा एस डी पीओ यादव ने घटणास्थल मे पहुचकर हत्या होने कि पुरी जानकारी हाशील कि है।जिले मे हत्या का सिलसिला लगातार सुरू है।
घुग्घुस पुलिस स्टेशन थानेदार श्याम सोनटक्के ने घटणास्थल मे पहुचकर पंचनामा किया आगे कि जांच पोलीस उपनिरीक्षक प्रशांत साखरे कर रहे है।