बंद हुई ! बुद्धा कंपनी से रात लाखो,करोड़ रू लोहा चोरी
सुरक्षा रक्षक इंचार्ज पर पुलिस कारवाई करने कि मांग।
रक्षक..भक्षक ..बनकर उडा रहे… लोहे के मोटर,वाहन,प्लेट,सलाख सारे सामान….
लोहा चोरो से मिलाकर हाथ… पुलिस और व्यापारी कि.गुजर रही तगडी रात…
घुग्घुस: वेकोलि वणी क्षेञ के मुंगोली, पैनगंगा,कोल गांव साखरा,कोयला खदान से कोयला ट्रांसपोर्टीग के लिए घुग्घुस से नकोडा-मुगोंली कोयला खदान क्षेत्र तक नए रेल मार्ग काम किसी बुद्धा नामक नीजी ठेकेदार को दिया गया था।
तीन चार वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक काम अधुरा है।यह रेल मार्ग घुग्घुस से नकोडा -मुंगोली तक वर्धा नदी के ऊपर पुल बनाकर रेल ट्रैक बिछाई जा रही। रेल्वे ट्रैक मे ऐसे अनेक जगह है कि जहा से सर्वीस रोड और अधिक नाले पडते है ऐसे अनेक जगह है अंडरपास(छोटा) पुल का निर्माण हो रहा है।
अंडरपास पुल क्र 01,08,04,10 ऐसे कुल चार अंडरपास (छोटा) पुल का निर्माण लगभग पुरा हो चुका है। रेल्वे ट्रैक निर्माण कार्य मे महेंगे सिमेंट,सलाख,लोहे के प्लेट, मोटर,वाहन,,अदी महेगी सामग्री का उपयोग मे लाया गया था।
पुल निर्माण कार्य मे लगने वाले सभी सामान,वाहन निर्माण कार्य स्थल पर ही चौबीस घंटे अवलेबल(स्टाक)होता है।ठेकेदार ने समान के देखरेख के लिए कंपनी मे लोकल सुरक्षा रक्षक/इंचार्ज लगे है।
परंतु बंद हुई बुद्धा कंपणी में सुरक्षा रक्षक ,भक्षक बनकर ठेकेदार तथा कंपनी को लाखों करोड़ से लुट रहे है।MSF सुरक्षा बल और WCL गार्ड भी सुस्त पडे है।ठेकेदार के लोकल सुरक्षा रक्षक लोहा चोरो से सेटिंग करनेबाद रात वह अपने डिवटी से नदारद हो जाते है।इसी समय और प्रकीया मे लोहा चोरी को जितना कुछ लोहा लगता है वह रात ही रात वाहन के साथ लुट लेता है।
ठेकेदार द्वारा सुरक्षा यंञणा में लाखों रू देने के बाद भी किमती सामान की रखवाली नही हो रही है।छोटे वाहनो मे क्विंटलो से चोरी किए गए लोहे को भंगार व्यापारी को बेचा जा रहा है।लोहा चोरी से बुद्धा कंपणी को लाखो ,करोड रू का चुना लग चुका है।
बंद बुद्धा कंपणी से ट्रक में लदा पुरा सलाख चोरी में कईबार बीक चुका है।वही मशीन बकेट, ट्रक ,सलाख,सेटरीग प्लेट, गॅस मशीन,इगल,टीन चद्दर अदी समान को सेक्रेट जगह पर लाकर रखा गया है।लोहा चोरो के साथ सभी का हाथ में गुजर रही है तगडी रात
क्षेत्र के नागरीक तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने बुद्धा कंपणी से चोरी के लोहे को खरेदी बिक्री करने वाले दुकान तथा लोकल सुरक्षा रक्षक,इंचार्ज पर पुलिस कार्रवाई करने कि मांग कर रहे है।
अभी तक रोज बुद्धा कंपणी के पास से लोकल सुरक्षा रक्षक तथा लोकल भंगार व्यापारी के सेटिंग से लोहा चोरी बडे प्रमाण पर सुरू है।लोकल सुरक्षा रक्षक लोहा चोरी हे चांदी काटकर महेगी वाहन तथा बिल्डिंग खडी कर रहे है।
बुद्धा कंपणी के पास से लोहा चोरी होने के सबकुछ पता घुग्घुस अपराध शाखा पुलीस को है।उसके उपरांत पुलिस कारवाई क्यो ? नही हो रही।यह सवाल आम जनता मे रोज उभर रही है।
रोज रात 12 बजे के बाद बुद्धा कंपणी से चौपहीया वाहनो मे क्विटलो मे लोहा चोरी हो रहा है।भंगार व्यापारी कि टोली लोहा चोरी करने बाद स्थानीक भंगार कि दुकान मे 28/30 रू के.जी के भाव से लोहा बेचने की जानकारी प्राप्त हुई है।
रोज चोरो द्वारा महेंगे सलाख,लोहे कि प्लेट ,सिमेट,वाहन,कापर केबल,मोटर,को चोरी करने बाद जिस भंगार कि दुकान मे चोरी का माल बेच रहे है।वह दुकान चंद्रपुर जयराज धाबे के पास है।जिसमे 55 टन लोहा बेचा गया है।और कुछ घुग्घुस में भंगार व्यापारी को बेचा जा रहा।
क्षेत्र मे जगह जगह तगडी सेटिंग से पुलिस की अवैध वसुली,डिझल चोरी,अवैध गांजा विक्री,कोयला चोरी,रेत तश्करी,अवैध शराब कि तश्करी- विक्री,बडे प्रमाण पर सुरू है।परंतु ऐसे चोरो का साथ खाकी वर्दीवाले तथा सफेदपोश नेता मिलकर दे रहे है।
चोरी के मामले मे अनेक बार चोरी मे मुजरिम को पकडने के बाद नेता का काल फोन आनेपर बेकसुर लापरवाई से छोड दिया जाता है।क्षेत्र मे रात गस्ती बढाकर अवैध धंदे करनेवालो पर लगाम कसने कि मांग नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ, लोकप्रतिनिधि ने जिल्हा पुलिस प्रशासन से कर रहे है।