GOC वर्कशाप मे टनो से भंगार चोरी सुरू है

51

 

GOC वर्कशाप मे टनो से भंगार चोरी सुरू है

वेकोलि सुरक्षा रक्षक तथा MSF कि साठगांठ

घुग्घुस : वेकोलि जीओसी कंपनी के बंद कोयला खदान परीसर मे एल एंड टी बंखर तथा जीओसी वर्कशाप से पिछले कई दिनो मे भंगार चोरी का प्रमाण बढ गया है।

वेकोलि सुरक्षा रक्षक तथा महाराष्ट्र सुरक्षा बल के सहयोग से रात भंगार चोरी का प्रमाण निरंतर सुरू है।घुग्घुस परीसर मे रहेनेवाले भंगार चोर रात गॅस कटर,छनी,हथोडा,आरी ब्लेड के साथ चार पहीया वाहन मे रोज शैकडो किलो लोहा लादकर क्षेञ के कबाड दुकानो मे बेच रहे है।

महेंगे कबाड से चोरो को हजारो लाख रू मुफ्त मे प्राप्त हो रहा।  पुर्व जीओसी वर्कशाप से महेंगे पीतल,तांबा,केबल,मोटर,लोहा अदी चोरी होने की घटणा सीसीटीवी मे कैद होने के उपरांत लोहा चोरी पर अभी तक कोई पकड कारवाई नही हुई।

वर्कशाप मे रोज रात कारगील चौक,वंदना ट्रांसपोर्ट मार्ग से लगातार चोरी के घटणा से वेकोलि कंपनी को लाखो का चुना लग रहा।परंतु वेकोलि मे सुरक्षा रक्षक,अधिकारी रात बेधडक फर्राटे कि नींद ले रहे है।

क्षेञ मे रोज रात होनेवाली लोहा चोरी की घटणा से पुलिस पस्त नजर आ रही है।दुकान संचालक तथा भंगार चोरो पर पुलिस कारवाई नही होने से धंदा बडे पैमाने पर फलफुल रहा है।क्षेञ मे चने फुटाने कि तरहा पुलिस सहमती धंदा प्रसारित हो रहा।

लोहा चोरो के आतंक से स्थानीय लोग परेशान है।घर से चोरी मे कभी सायकल कभी मोटर सायकल अदी किमती सामग्री घुमने बाद दुबारा मिलने की आशंका रखना लोगो ने छोड दिए है। क्योकी शासन द्वारा दिए गए आश्वासन को हाथ बांधकर केवल खडे रहेना लोग बेहतर समझते है।वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा भंगार चोरो पर कारवाई करने कि मांग स्थानीय लोग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here