- पुनवट मे बिजली की आखमिचौली तथा असुविधाओ से वंचित ग्राहक
लाईनमॅन की लापरवाई से घरकुल योजना मे लाभार्थीयो का घर का बांधकाम नही हो रहा
वणी : तहसिल के शिरपुर क्षेञ मे आनेवाला महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पुनवट गांव मे बिजली की आखमिचौली से लोग ञस्त है।
गांव के बीच टेढे,टुटे,फुटे,खंभे मे पुराई केबल कई वर्ष से पोल के ऊपर झुले की तरहा झुल रही है।जिसके कारन आंधी,हवा से टुटकर गांव मे रोज बिजली की कटौती से नागरिक परेशान है।
तपती धुप मे खेती किसानी करनेवाले किसानो के घर मे रात बिजली के न होने से सुकुन से सोने के लिए ञस्त है।बिजली आखमिचौली से शिक्षित बच्चो की पढाई से वंचित होना पड रहा है।
ग्रामीणो का आरोप है कि शिरपुर मे बिजली से संबंधित विभाग को बिजली गुल होने तथा अन्य समस्या के बारे मे बार बार जानकारी देने के बावजूद भी अधिकारी,कर्मचारी कुंभकर्णी नींद मे सोए हुए है।
वही पुनवट गांव के रहेनेवाले बबन वरवाडे का आरोप है कि गांव मे अभी कुछ महीने पहेले घरकुल योजना मे लाभार्थी लोग अपने घर का बांधकाम कार्य सुरू किया है।परंतु कुछ लोगो का मकान काम बांधकाम मे एमएसईबी के विद्युत पोल और बिजली केबल बाधा बन रहे है।
जिसके कारन अभी तक कुछ लोगो का मकान बनाने का काम सुरू नही हुआ।मकान के पास लगे बिजली पोल उखाडने तथा केबल हटाने संबंध मे शिरपुर विद्युत वितरण विभाग मे महीने पहेले निवेदन सौपने के बावजूद भी पोल तथा बिजली केबल को नही निकाला जा रहा है।
शिरपुर बिजली वितरण विभाग के अधिकारी तथा लाईनमॅन की लापरवाई से घरकुल मे लाभार्थीयो का मकान का काम अधुरा पडा है।लाईनमॅन की लापरवाई तथा अधिकारी की समस्या संबंध मे सुनवाई नही होने से घरकुल योजना मे गरीबो को घर बनाने से बाधीत होना पड रहा है।
उक्त समस्या संबंध मे नागरीको ने शिरपुर विद्युत वितरण विभाग तथा शिरपुर पुलिस थाना मे निवेदन सौपकर आदोलन छेडने का इशारा दे रखा है।