चंद्रपुर शाही होटल के अंदर गोलीबारी मे घुग्घुस के हाजी सरवर शेख की मौत, अन्य दो लोग घायल हुए।
पुरानी रंजीश तथा आपसी रिश्तो मे खट्टाश होने से गोलीबारी हुई।
चंद्रपुर : जिले मे बिनबा गेट के पास हुए शाही होटल दरबार के अंदर हुए अंदादुन गोलीबारी घटणा मे घुग्घुस के हाजी शेख की मौत हुई।अन्य दो घायल होने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि हाजी शेख आज दुपहर 4 बजे के दौरान अपने कुछ मिञ के साथ मिलकर शाही दरबार होटल मे खाना खा रहा था कि अचानक क्रेटा कार से उतरकर चार/पाच लोगो की टोली आई और हाजी सरवर शेख पर अंदादुन गोलीबारी सुरू कर और कुछ मिनटो मे उसपर तलवार से लगातार वार करना सुरू कर दिया।घटणा मे हाजी शेख खुन से लतपत होकर नीचे गीर गया उसकी मौत हो गई।गोलीबारी करनेवाले आरोपी मे समीर शेख और अन्य तीन/चार साथीदार पुलिस मे सरेंडर हुए।गोलीबारी घटणा कुछ पुरानी रंजीश तथा दोस्ती मे अवैध संबंध जुडे होने की प्राप्त जानकारी लोगो से मिल रही है।फिलहाल जिल्हा पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन घटणा स्थल मे पहुचकर चंद्रपुर अपराध शाखा पुलिस तथा रामनगर पुलीस को मामले की पुरी जांच करने का आदेश दिया है।