मां कि मौत के सदमे से बेटी ने भी उसी रात लगाई फांसी
एक घर से मां -बेटी का अंतिम संस्कार एक-साथ
घुग्घुस :वेकोलि रामनगर बी-टाईप B-7 वसाहत में रहनेवाले भान किशोर मातंगी की बहेन तिरुमला मातंगी ससुराल नाम कादासी (41) कि कल रात 12 बजे के दरम्यान हार्टअटैक आने से इलाज के दौरान रास्ते में मौत हो गई।
रात मे मृतक तिरुमला मातंगी के शव को घर में अंतिम संस्कार प्रकीया पुरी करने के लिए रखा गया था। परंतु उसी रात मां के मृत्यु होने के सदमे में बेटी गायत्री कादासी (16) ने भी घर के अंदर लोहे के हुक मे बेडसीट चादर कि सहायता से लटककर खुदकुशी कर ली है। मां के मृत्यु होने के सदमे में पहुची बेटी ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।एक ही घर से एक दीन दो अंतिम संस्कार होने कि संभावना जताई जा रही है। घुग्घुस पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर पंचनामा किया। फांसी में लटककर खुदकुशी करनेवाली गायत्री कादासी को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल मे भेज दिया गया है।आगे कि जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।