Press लिखे वाहन से टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ट्रक मालिक ही कर रहे ट्रको से रात टायर कि चोरी
घुग्घुस: शहर में बीते कुछ महीने से मार्ग के किनारे पार्किंग में खड़ी ट्रक से रात बेरात टायर, बैटरी,सेल्फ,डिझल,अदी कि चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय होकर ट्रक मलिक का चोरी में लाखों का नुक़सान पहुंचाया है।ऐसे मे शहर के ट्रको से लगातार हो रही चोरी की वारदात से सतर्क हुए वाहन मालिको ने कल रात १२ बजे के दौरान ट्रक क्रमांक MH 34 BG 4597 से टायर 2 नग रु 39000 के चोरी करते हमय गिरोह को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। रात Press लिखे स्कार्पियो चार पहिया वाहन से चोरी करते समय कुछ ट्रक मालिको को रंगेहाथ पकड़ा है। शैलेश गिरी नामक व्यक्ति के ट्रक से संतोष गुप्ता (35)तथा कमल उर्फ सोनू पांडे(30) को टायर चोरी करते समय देखा गया था। घटणा स्थल से संतोष गुप्ता को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया परंतु कमल उर्फ सोनू पांडे घटणा से फरार बताया जा रहा है।
घटणा की बीती रात मे पुलिस ने बगैर छानबीन किए टायर चोरी करने वाले चोर पर टुटी- फुटी कारवाई करनें बाद रात में ही छोड़ दिया है।
सुबह घटणा स्थल में पुलिस जांच प्रक्रिया घंटे तक चली लेकिन चोरी में इस्तेमाल किया गया स्कार्पियो वाहन को हिरासत मे नही किया।
घटणा घुग्घुस वणी मार्ग पर बंगाली कैंप के पास कि है मंगलवार रात १२ बजे के दौरान Press लिखे स्कार्पियो वाहन क्र MH 34 BF 8117 में संतोष गुप्ता और कमल उर्फ सोनू पांडे
ट्रक से टायर चोरी करते समय पकडे गये।
इसके पुर्व भी रामआश्रे यादव के ट्रक क्रमांक MH 34 BZ 9577 से ट्रक में लगे एक टायर को खोलकर चोरी किया गया था। देवेन्द्र यादव बंगाली कैंप रहेवासी के दो माह पहले ट्रक क्रमांक UP 53 BT 4537 से एक जोड़ी टायर चोरी हुआ है।अभी तक नही मिला।इसी तरह सुधाकर बावनकुडे अमराई निवासी के ट्रक से टायर चोरी करने बाद संतोष गुप्ता ने उसे पुलिस की धमकी देने बाद कुछ दिन पहले गुप्ता वाशरी के पास लौटाया था।
अभी अनेक ट्रको से अनगिनत चोरी हो चुकी है। जिसमें ट्रक टायर,बैटरी,सेल्फ,डिझल,ऐसे अनेक सामग्री का समावेश है। पुलिस द्वारा गस्ती बढ़ाने तथा चोरी करने वाले टोली पर कडी कार्रवाई करने कि मांग ट्रक चालक मालक ने पुलिस प्रशासन से कि है।