घुग्घुस : पुलिस थाना क्षेत्र में सरकारी देशी दारु कि दुकान में सरकारी नियमों को ताख में रखकर सुबह सुर्यादय होने के पुर्व से देर रात तक मधुशाला छलकाई जा रही है।जबकी देशी शराब कि दुकान को खोलने से लेकर बंद करने तक शासन कि गाइडलाइंस देकर समय मुकर्रर किया है।इस संबंध में सभी दुकान संचालक को शासन के नियम की जानकारी होने के बावजूद भी कानून के नियम कि अनदेखी कर रहे हैं। शराब दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे।
घुग्घुस थाना क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक प्रकाश राउत और चंद्रपुर आबकारी विभाग कि लचीलता से शराब दुकान संचालक बेपरवाह नजर आ रहे हैं।क्योकि प्रकाश कि रौशनी से सुभाष का उदय होकर घुग्घुस में सुभाष के किस्मत का तारा जगमगा रहा है।
चंद्रपुर मुख्य मार्ग पर धानोरा फाटा में निहार विश्वेश्वर और निलेश उपरे कि सरकारी देशी शराब कि भट्टी में नियमो कि सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।सुबह सुर्यादय होने के पुर्व देशी विदेशी शराब कि दुकान को खोल दी जाती है। दुकान के खुलते ही धीरे धीरे शराबीयो का जमावाड़ा दुकान के पास सुरु हो जाता है। बताया जाता है कि चंद्रपुर जिला आबकारी विभाग में शराब बेचने और नए बिअर बार खोलने संबंध में निर्देश को लेकर मामला बडा बिकट चल रहा है। ऐसे फर्जीवाड़े मामले में आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर गाज गीरकर अपने नौकरी से हाथ भी धोना पडा। कुछ अधिकारी पर शक के तौर में तबादले के दौर भी शुरू है।
इतना कुछ होने के बावजूद भी दुकान संचालक और आबकारी अधिकारी अपने हरकतों से बाज नही आ रहे। दुकान संचालक पुरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे।
घुग्घुस चंद्रपुर मुख्य मार्ग पर धानोरा फाटा के पास उपरे और विश्वेश्वर कि सरकारी देशी दारु कि दुकान में सरेआम कानून के नियमों को तोड़ मरोड़कर सरकारी फाईलो में दबाकर रख दिया गया।इस मामले को लेकर आम नागरिक परेशान हैं।
धानोरा फाटा में स्थित सरकारी देशी शराब कि दुकान में आस-पास के गांव ,खेड़ा,ग्रामीण से किसान,मजदूर, चालक बड़े माञ में शराब का सेवन करते हुए नजर आते हैं।बुढे ,जवान,अल्पवयीन युवक भी शराब कि चुष्कि लेने के लिए शौकीन हो रहे।यहा पर सुबह सुर्यादय होने के पुर्व शराबियों कि भीड़ लग जाती है।
बताया जाता है कि जैसे ही देशी शराब कि दुकान खुलती हैं। शराब पीने के लिए लोगों का हुजूम सा लग जाता है।सुर्यादय होने के पुर्व से गाडी घोडा,पैदल चलने वालों की आवाजाही,शोर-शराबा से हाहाकार मचा रहेता है। हाहाकार और में कुछ नशेडी आपस में गंदी गाली-गलौच अश्लील हरकतें करते हुए नजर आते हैं। परंतु शराब कि दुकान को सुबह सुर्यादय होने के पुर्व क्यों? खोला जा रहा इस बारे में दुकान संचालक से पुंछने कि कोई हिम्मत तक नहीं करता।क्योकि अधिकतर देशी शराब के दुकान के मालिक राजकिय पक्ष से जुड़े होने कि खबर हैं।नेता के शराब कि दुकान को रिश्तेदारों में से कोई और चलाता है। जिसके कारण घुग्घुस पुलिस निरीक्षक और आबकारी विभाग चंद्रपुर देशी शराब के दुकानदारों किसी का कुछ नही बिगाड पा रहे है।
अवैध बिक्री करनेवालो को पकड़ने बाद किसी पर ठेंगे भर कि कार्रवाई नही होती। मुजोरी से ले-देकर सब का साथ सबका विकास के प्रति अपना अपना कार्य सभी चला रहे।
सुञ के मुताबिक बताया जा रहा है कि सुबह सुर्यादय होने के पुर्व अधिकांश देशी भट्टी में खुलेआम पाणी, डिस्पोजल,खट्टा मीठा, मसालेदार,चना,चखना स्वाद के साथ शराब पीते हुए लोग नज़र आ रहे हैं।
शराब का सेवन करने बाद शराबी वही पर डिस्पोजल,पन्नी,बोटल, शराब कि शीशी फेक देते हैं।आस पास के क्षेत्र में चारो ओर कचरे का अंबार नजर आता हैं।कभी कभी नशेडी शराब का अधिक सेवन करने से उल्टी से क्षेत्र में गंदगी फैला देते है।
धानोरा पांढरकवडा,शालीकराम नगर घुग्घुस, म्हातारदेवी मार्ग पर गीतांजलि, दिक्षित भट्टी घुग्घुस, तहसील कार्यालय के पास,देशी शराब कि दुकान में नियमो कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।
धानोरा,शालीकराम नगर,गितांजलि देशी शराब , घुग्घुस दिक्षित भट्टी अदी से बाहर सैकड़ों पेटी अवैध शराब कि बिक्री धड़ल्ले से सुरु है।
मोटरसाइकिल से दुपहर में बडे माञ से बाहर देशी शराब कि सप्लाई सूरु है।कही कही देखा गया है कि मंदिर, मस्जिद,स्कूल,आवासीय क्षेत्र, बाजार , मुख्य मार्ग में आबकारी विभाग ने शराब कि दुकान को परमीशन दिया गया। मुनाफा अधिक कमाने के चक्कर में प्रशासन संचालक को दुकान खोलने के लिए सार्वजनिक स्थल में भी एनओसी दे रहे।
मार्केट में शराबी शराब कि हालत में महीला,छात्रा,बीच अभद्रता से पेश आते हैं। नगर परिषद सार्वजनिक सौचलय घर के पास शराबीयो ने प्रतिक्षालय बना रखा है।यह सब घुग्घुस पुलिस निरीक्षक तथा आबकारी विभाग चंद्रपुर को। मालूम होने के बावजूद भी कीसी पर कोई कारवाई नहीं हुई।
नागरिकों ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग चंद्रपुर,घुग्घुस पुलिस निरीक्षक से अवैध तरीके से सुरु देशी शराब भट्टी पर कार्रवाई करने कि मांग कर रहे हैं।
घुग्घुस में शालीकराम नगर, दिक्षित भट्टी घुग्घुस,, गितांजली म्हातारदेवी, विघ्नेश्वर -उपरे धानोरा फाटा में शैकडो पेंटी अवैध शराब बाहर बेची जा रही है।ऐसे दुकानदार पर लायसेंस रद्द करने कि मांग नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कि जा रही है।