एकोणा कोयला खदान से 40 टन कोयला चोरी

78

एकोणा कोयला खदान से 40 टन कोयला चोरी

ट्रक ब्रेकडाऊन होने से कोयला चोरी का दबा राज खुल गयाl

सुरक्षा बल  कि सत्कर्ता

वरोरा : वेकोली माजरी क्षेत्र के एकोणा कोयला खदान से कोयला चोरी करने मामले मे रविवार 10 मार्च के दीन तडके 3 बजे एक हायवा ट्रक, पोकलँड मशीन को वेकोली सुरक्षा रक्षक द्वारा जानकारी देने पर वरोरा पुलिस ने रंगहाथ पकडकर जप्त किया।परंतु चोरी के घटणास्थल पर ट्रक ब्रेकडाऊन होने पर
दोनो वाहन चालक पुलिस हिरासत से रफु-चकर होकर भाग निकले।

चोरी मे एक लाख तीस हजार का कोयला वरोरा बावणे लेआऊट पर जीजामाता वार्ड से पुलिस को बरामद हुआ।पोकलॅन मशीन ओबी ठेकेदार अप्रीत भट्ट कि बताई है।हायवा ट्रक क्र MH 40 CD 6911 घुग्घुस के किसी निशिकांत गादे के नाम पर रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है।

सुरक्षा रक्षक द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर वरोरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 252/2024 मे कलम 379,511 भादवि के तहत गुन्हा दर्ज किया है।
वेकोली कंपनी के बल्लारपुर क्षेत्र,वणी क्षेञ,माजरी क्षेञ,एम्टा कोयला खदान ,कोलवाशरी,बंकर,कोयला साईडीग से चोरी का कोयला नागाळा कोल डेपो मे बडे प्रमाण पर बिक रहा है।

चोरी का कोयला नागाळा कोल डेपो से पिछले सप्ताह घुग्घुस पुलिस को बरामद भी हुआ।परंतु बगैर किसी कारवाई के पुलिस ने कोयला वाहन को छोड दिया था।वेकोली तथा निजी कोयला खदान मे संबंधित अधिकारी,सुरक्षा विभाग,क्षेत्रीय पुलिस,जिले कि जांच टीम अदी लोग के साठगांठ से कोयला चोरी लंबे अरसे से चल रहा है।

कोयला तश्करो पर किसी विभाग की कार्रवाई नही होने से तश्करो के हौशले बुलंद होते जा रहे है।तश्करी के कारण गुंडागर्दी,हत्या,चोरी का प्रमाण बढ रहा है।कोयला चोरी से देश के राष्ट्रीय संपत्ती को करोडो का नुकसान हो रहा है।जिले के नए पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन को कोयला तश्करी पर अंकुश लगाने संबंध मे बडी चुनौती है।कोयला तश्करी पर पाबंदी लगाने कि मांग नागरीक तथा सामाजिक कार्यकर्ता जिल्हा प्रशासन से कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here