महामाया वाशरी में ट्राफिक नियम कि धज्जियां

20

महामाया वाशरी में ट्राफिक नियम कि धज्जियां



रोड पर खडे ट्रक दुर्घटना को दावत दे रहे।


घुग्घुस : तडाली मार्ग पर बेल्सणी परीसर के सर्वे नं 375/1 मे स्थित महामाया इंफ्रा डेवलपर्स प्रा,लिमिटेड कंपनी में रिजेक्ट कोल,डस्ट मिक्सिंग,वाश कोल के नाम पर करोड़ों रु का कोयला हेराफेरी करने का बडा मामला चल रहा है।वही वाशरी मे सरकारी नियम कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वाशरी से हवा में उडनेवाला काला प्रदुषण,पाणी कि अव्यवस्था,वाशरी के अंदर सुरक्षा,आपातकालीन में उपयोगी अग्निशमन वाहन,अंबुलेन्स अदी समस्या का निराकरण करने हेतु कोई उपकरण एवं  उपाय योजना नही है।
प्रदुषण से खेती,फसल,जीव,जंतु,पशुप्राणी,पर्यावरण पर गंभीर परीनाम हो रहा।कंपनी के अंदर शासन के नियमों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।वाशरी के अंदर कोयले में मिक्स किया गया चारपाईन कोयले को बिमला साईडिंग से रेल वैगन में लोड करके एम पी खंडवा बिजली घर में बड़े पैमाने पर भेजा जा रहा।प्रदुषण नियंत्रण विभाग चंद्रपुर तथा जिल्हाधिस मौन साधे हुए हैं। सांठगांठ के कारण सरकारी अधिकारियों कि वाशरी में जांच प्रक्रिया पर कोताही बरती जा रही है। कभी कबार अधिकारी वाशरी में मेल मिलाप करने के लिए आते उसके तुरंत बाद वाशरी पर बगैर कार्रवाई करें खाली हाथ लौटते हुए देखा गया है। अभी मानसून सत्र के विधान सभा मे चंद्रपुर विधायक किशोर जोरगेवार ने वाशरी में रिजेक्ट कोल के नाम पर कोयला हेराफेरी कि जांच करने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है।पऱतु वाशरी में जांच मोहीम सुरु नही हुई।

ट्रक पार्किंग कि व्यवस्था नही

महामाया वाशरी में वेकोलि के मुगोलि,निलजई, नायगांव,पैनगंगा,सास्ती,पवनी,गौरी,कोयला खदान से रोज चौबीस घंटे शैकडो गाडी से कोयले का परीवहन होता है। लेकिन वाशरी में ट्रक पार्किंग कि अपर्याप्त सुविधा होने से कोयले से लदे ट्रक घुग्घुस तडाली मुख्य मार्ग पर घंटों तक खड़े रहेते है।सुरक्षा और ट्रैफिक नियम के प्रति महामाया वाशरी में सरकारी नियमों खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
यहां पर वन-वे मार्ग मे रात दिन कोयले से लदे ट्रक खडे रहेने के कारण रास्ते से आनेजाने वाले राहगीरों को असुविधा और छोटे वाहन चालक को दुर्घटना का शिकार बार बार होना पड़ रहा।वाशरी परीसर मे बीच रास्ते पर कोयले से लदे ट्रको मे बाईक टकराने पर दुर्घटना में अनेक लोगों कि मृत्यु हुई।वही घुग्घुस पुलिस निरीक्षक के अनदेखी के कारण शहर के म्हातारदेवी-तडाली,चंद्रपुर -घुग्घुस,वणी -घुग्घुस,नकोडा -घुग्घुस मुख्य मार्ग पर चौबीस घंटे खडे रहेने वाले ट्रक दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं। चौबीस घंटे अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस निरीक्षक कि कड़ी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय ट्रक चालक मालक दबंगाई,मुजोरी से पुरे रास्ते को अवैध पार्किंग से घेर रखा हैं।
जिससे स्कूल,बाजार,दवाखाना,डिवटी पर आने-जाने वाले राहगीरों को असुविधा उत्पन्न हो रही है।महीला,बुजुर्ग,छात्र,को ञासदायी रास्ते से जान को जोखिम में डालकर प्रवास करना पड़ रहा। अंधेरे में मार्ग के किनारे अधिकतर ट्रक में रिफ्लेक्टर और रेडीअम पट्टी नहीं लगे रहेंने से दुर्घटना का प्रमाण बढ गया है। चंद्रपुर महामार्ग परीवहन विभाग और घुग्घुस पुलिस निरीक्षक को ट्रान्सपोर्टरो से महीने में लाखों कि आमदनी होने से पुलिस विभाग भी कुछ नहीं कर रहा।
क्षेत्र में रोज दुर्घटना में घायल होकर बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं।पुलिस निरीक्षक हाथ मे हाथ थामकर तमाशा देख रहे।सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जिला पुलिस प्रशासन तथा आरटीओ विभाग से अवैध पार्किंग पर खडे वाहन पर कार्रवाई करने कि मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here