घुग्घुस विठ्ठल मंदीर के पास जुआ खेलते समय 8 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया

58

घुग्घुस विठ्ठल मंदीर के पास जुआ खेलते समय 8 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 आरोपीयो के नाम,प्रेसनोट देने से थाना निरीक्षक का इन्कार

घुग्घुस : पुलिस थाना क्षेत्र मे अवैध शराब,गांजा,जुआ,अवैध वसुली,डिझल तश्करी,भंगार,रेत तश्करी,लोहा चोरी,अदी जैसे अवैध कारोबार पुलिस थाना के छञछाया से धडल्ले से सुरू है।बताया जाता है थाना क्षेत्र मे होनेवाले अवैध कारोबार करनेवालो,तथा जुआ खेलने,चोरी,शराब,तश्करी,करनेवालो को पुलिस खुद सर॔क्षण दे रही है।
थाना मे कई मर्तबा ऐसे हो चुका है कि पुलिस गुन्हेगारी मे आरोपीयो को पकड़कर पुलिस हिरासत मे लेकर आती जरूर है।परंतु आरोपी पर कारवाई क्या? हुई कैसे हुई?तथा आरोपी कौन है,नाम पता क्या है?एफआईआर काॅपी मिडीया मे क्यो?देने से इंकार करती है।यह सभी सर॔क्षण गुन्हेगारी करनेवाले को पुलिस थाना मे बैठकर दे रही है।
घटणा शनिवार शाम 4 बजे की है घुग्घुस विठ्ठल मंदीर परीसर मे अवैध जुआ खेलते समय पुलिस ने 8 आरोपीयो को पकड़कर थाना मे कुल 56250 का मुद्देमाल जप्त किया।पकडे गए आरोपीयो पर कलम 12(a)मजुका कायदा अनुसार मामला भी दर्ज किया।परंतु मिडीया मे आरोपीयो के प्रेसनोट तथा नाम देने से थाना निरीक्षक ने इन्कार किया।गुन्हेगारो का हमेशा मिडीया मे खबर प्रकाशित नही करने का सहयोग थाना निरीक्षक खुद दे रहे है।जिससे थाना क्षेत्र मे अपराधिक मामले और भी बढ रहे है।

बाहर मे विठ्ठल मंदीर परीसर से मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेलते समय पकडे गए आरोपी दिपक मोहीतकर के मकान परीसर मे प्रफुल रसाळ,गुंजेवार,पिदुरकर,मुसळे,विक्की चिवंडे,लांडे नामक सभी लोग मिलकर 52 तासपत्ता जुआ का खेल रहे थे।जिनके पास 10,200 नगदी रू,5 मोबाईल(4600 रू)ऐसे कुल 56250 रू का आरोपी सहीत मुद्देमाल पुलिस हिरासत मे जप्त किया।पकडे गए सभी आरोपीयो पर पुलिस थाना मे मामला दर्ज करने बाद छोड दिया।
यह कार्रवाई पोलीस निरीक्षक श्याम सोनटक्के के मार्गदर्शन मे सहाय्यक पोलीस निरीक्षक सचिन तायवाडे,अनिल बैठा,महेश भोयर, नितीन मराठे ने कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here