चंद्रपुर के KGN हाल में उर्दू के ऐतिहासिक इक़बाल दिवस (उर्दू दिवस)” के अवसर पर मुशायरा

14

चंद्रपुर के KGN हाल में उर्दू के ऐतिहासिक इक़बाल दिवस (उर्दू दिवस)” के अवसर पर मुशायरा



जगह: के. जि. एन. हॉल, रहमत नगर, चंद्रपुर


 चंद्रपुर :  13 नवम्बर 2025 (जुमेरात), शाम 8 बजे से*
इदारा-ए-अदब-ए-इस्लामी हिन्द,उर्दू — वो ज़बान जो दिलों को जोड़ती है, मोहब्बत का पैग़ाम देती है और इंसानियत की ख़ुशबू बिखेरती है।
यही वो ज़बान है जिसमें इक़बाल ने हमें “ख़ुदी को कर बुलंद इतना…” का पैग़ाम दिया, और यही उर्दू है जो तहज़ीब, अदब और इल्म की ज़िंदा मिसाल बनी हुई है।
इसी एहसास और मोहब्बत के साथ इदारा-ए-अदब-ए-इस्लामी हिन्द, चंद्रपुर की जानिब से “उर्दू के ऐतिहासिक इक़बाल दिवस” के मौक़े पर एक ख़ूबसूरत मुशायरा मुनक्किद किया जा रहा है।
यह मुशायरा सिर्फ़ शेरो-शायरी का प्रोग्राम नहीं, बल्कि उर्दू की रूह और इक़बाल की फ़िक्र को ज़िंदा रखने की एक कोशिश है।
हर वो दिल जो अदब से मोहब्बत रखता है, इस महफ़िल का हिस्सा बने —
क्योंकि उर्दू सिर्फ़ ज़बान नहीं, हमारी तहज़ीब की पहचान है।

आइए, उर्दू की ख़ुशबू को फिर से फैलाएँ —*
*इक़बाल के कलाम को रोशन करे अपने दिलो को..!!*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here